श्री कृष्ण मन्दिर सचदेवा मोहल्ला में सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी

श्री कृष्ण मन्दिर सचदेवा मोहल्ला में सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी

शहर में भजन संकीर्तन कर फूल बरसाते हुए होली का त्यौहार मनाया, अमृत वेला प्रभात संस्था के सदस्यों ने दिया जनसमाज को संदेश… सभ्य तरीके से भजन संकीर्तन कर मनाए होली का त्यौहार

फूल बरसा शहर निवासियों ने किया भक्तों का स्वागत

फ़िरोज़पुर 6 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

मोहल्ला सचदेवा श्री कृष्ण मन्दिर में सत्संग कर होली के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली जिसका शहर निवासियों ने फूल बरसा स्वागत किया जिसमें डेरा बाबा धनीराम के स्वामी श्री विधानन्द, डाक्टर परविंद्र सिकरी ने अगुवाई की, पंडित अश्वनी शर्मा, राजेश वासुदेवा,साजन वर्मा,अरुण नन्दा, ने सुन्दर भजनो के माध्यम से आए सभी भक्तो को भावविभोर किया। संस्था के सभी सदस्यों व संस्थापक सचिन नारंग ने जनसमाज को संदेश देते हुए कहाँ हमें होली त्यौहार बिना केमिकल रंग का उपयोग करना चाहिए, भजन सत्संग कर मनाना चहिए, नशों का बहिष्कार करना चाहिए, अच्छे कर्म करने चाहिए धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए यही धर्म सिखाता है। यह प्रेम का त्यौहार है सभी से प्रेम करना सिखाता है, इस मौके पर पंडित रामाकांत,पंडित श्याम सुंदर,निर्मलजीत अरोड़ा, नवीन अरोड़ा,राकेश मोंगा, पिंका आंनद,महंत शिवराम, पंडित विपर बन्धु, रामस्वरूप, प्रदीप चानना, अनिल कालिया,गुलशन संजीव चावला,हरमन तिवारी,गतीन्द्र कमल,लोकेश तलवाड़, गुलशन चावला,विप्पन उप्पल, साजन वर्मा,प्रवीन मनोची, कृष्णा मोंगा,रामस्वरूप, परषोतम चावला,हेमन्त सयाल,लक्की मोंगा, चुघ परिवार,राजवीर चुघ,रोकी, टिंकू आनन्द, बिटू बत्रा,कुमार दम्पति व मातृशक्ति -मीरा सिकरी, ज्योति बत्रा, नरुला दम्पती अनीता मोंगा,सुनीता कटारिया, अरुणा तलवाड़,कमलेश, गीता बबूटा, रिम्मी चावला,व आदि भारी संख्या में श्रद्धांलू उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: होली को लेकर बाजारों में सजने लगी पिचकारी ओर रंगों की दुकाने

Mon Mar 6 , 2023
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीहोली को लेकर बाजारों में सजने लगी पिचकारी ओर रंगों की दुकाने होली पर बाजार में नजर आई पिचकारियों अज़मेर में होली को लेकर दुकान सजने लगी है बाजारों में दुकानो पर अलगअलग तरह की पिचकारियां देखने को मिलेगी मदार गए नया बाज़ार पुराणी मंडी डिग्गी […]

You May Like

Breaking News

advertisement