अल-शम्स आदर्श कोचिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए शिक्षाविद्

अल-शम्स आदर्श कोचिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए शिक्षाविद्

अररिया
झमटा पंचायत स्थित महिषाकोल में अल-शम्स आदर्श कोचिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।इस मौके पर संस्था के निदेशक अवेश आलम ने बताया कि सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस प्रशिक्षित अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा तैयार सुसज्जित शैक्षणिक संस्थान अल-शम्स आदर्श कोचिंग सेन्टर में सीबीएसई एवं बिहार बोर्ड के छात्र छात्राओं के लिए बेहतर पठन पाठन की व्यवस्था की गई है ।
इस मौके पर संस्था के निदेशक और टीम द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम.ए.एम. मुजीब ने कहा कि सरकार की पहल से अब घर -घर शिक्षा पहुंच चुका है लेकिन जरूरत है कि बदलते समय के बच्चों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाए जिसमें कोचिंग सेंटर की भूमिका अग्रणी है।संस्थान का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर स्कूल्स ऑफ आइडियल ग्रुप के निदेशक प्रोफेसर एम.ए.एम.मुजीब, संस्थान के संरक्षक फिरोज़ आलम,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवेश यासीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य झमटा पंचायत ज़ुबैर आलम,शिक्षक नेता जाफर रहमानी,मो. आफताब फिरोज़,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महिषाकोल के प्रधानाध्यापक शोएब आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झमटा के प्रधानाध्यापक शमीम मोमिन, मास्टर कारी मसूद साहब,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि फैसल जावेद,मोजाहिद आलम, मास्टर जमाल साहब, मास्टर यहया नसीम साहब, मास्टर शाहजमां साहब, दीनबंधु यादव, विजय कुमार गुप्ता,मेराज़ ख़ान, संजय कुमार मण्डल, पैगाम अलबेला,नवेद आलम ,गाज़ी, तौफीक आलम, तनवीर आलम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रह्मपुरी से निकली ऐतिहासिक राम बारात ,भगवान श्री राम की झांकी व भगवान नरसिंह की झांकी के दर्शन कर लोगों ने होली का गुलाल उड़ाया

Tue Mar 7 , 2023
ब्रह्मपुरी से निकली ऐतिहासिक राम बारात ,भगवान श्री राम की झांकी व भगवान नरसिंह की झांकी के दर्शन कर लोगों ने होली का गुलाल उड़ाया दीपक शर्मा ( संवाददाता) बरेली : ब्रह्म पुरी से आज ऐतिहासिक रामबारात निकाली गई। इस मौके पर हजारों लोग भगवान राम की इस बारात के […]

You May Like

Breaking News

advertisement