फिरोजपुर शहर व छावनी के सभी मंदिरों में हर्षोउल्लास से मनाया : महां शिवरात्रि पर्व

फिरोजपुर शहर व छावनी के सभी मंदिरों में हर्षोउल्लास से मनाया : महां शिवरात्रि पर्व

हरिद्वार और नीलकंठ से कावड़ियों ने बड़ी श्रद्धा भावना से गंगाजल ला कर शिवलिंग का किया अभिषेक एवं पूजा अर्चना

11 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

सनातन धर्म सभा मंदिर महावीर दल ,श्री राधा कृष्ण मंदिर ,श्री परशुराम मंदिर ,नैनो भगत मंदिर, प्राचीन शिवाला मंदिर जीरा गेट,व लगभग सभी मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया। हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा फिरोजपुर। श्री पृथ्वी पुगल प्रधान ने बताया कि 12 शिवरात्रियों में से महां शिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था बस्ती टैंकावाली में महादेव कावड सेवा संघ वेलफैयर सोसाईटी की ओर से महाशिवरात्री का त्यौहार मनाया गया। जिसमें सिनियर कांग्रेसी आगू हरजिंदर सिंह बिट्टू सांगा व डीएसपी सिटी बरिन्दर सिंह गिल व थाना कैंट प्रभारी कृपाल सिह भी पहुँचे । इस पर अवसर विभिन्न मंदिरो से हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुचे कावड़ियो का स्वागत किया गया व उनको दूध व केले का प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके कावड़िये अपनी कावट के साथ ढोल व डीजे की थाप पर नाचते गाते व शिव भौले के जयकारे लगाते नजर आये । इस मौके पर बस्ती टैंकावाली चौंकी इंचैर्ज सुखदेव सिंह संजय गुप्ता, पार्षद दिनेश कुमार , सौनू कनौजिया,विकास भट्ट,,प्रवीण कुमार, नंदू, मोहनी कनौजिया, दीपक कनौजिया, टींकू,संजीव शर्मा,राकेश प्रभाकर,बौबी,कृष्ण लाल मोंगा उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: एक हसरत जो अधूरी रह गई, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद सिंह रावत

Thu Mar 11 , 2021
उत्तराखंड: एक हसरत जो अधूरी रह गई, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद सिंह रावतप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक खास बातें*18 मार्च को चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर थी जश्न बनाने की तैयारी,*एनडी तिवारी के अलावा कोई और मुख्यमंत्री नही कर पाए हैं पूरा कार्यकाल*इस मौके पर राज्य सरकार की उपलब्धि को […]

You May Like

advertisement