प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को देसी गाय की खरीद पर मिलेगा अनुदान

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को देसी गाय की खरीद पर मिलेगा अनुदान।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 22 मार्च : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, उनको देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपये की सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम निशुल्क दिए जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: नवरात्र के प्रथम दिन गाजे-बाजे के साथ नव चंडी महायज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा, क्षेत्र बना भक्तिमय

Wed Mar 22 , 2023
संवाददाता आर.के.जयसवाल नवरात्र के प्रथम दिन गाजे-बाजे के साथ नव चंडी महायज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा, क्षेत्र बना भक्तिमय आजमगढ़ बिलरियागंजआज नवरात्र के प्रथम दिन जनपद के सभी देवी मंदिरों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा । तो वही आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण […]

You May Like

Breaking News

advertisement