बुजुर्गो के अकेलेपन को बयां कर गया नाटक वसीयतनामा

बुजुर्गो के अकेलेपन को बयां कर गया नाटक वसीयतनामा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अकेलेपन को दूर करने के लिए लिखा वसीयतनामा।

कुरुक्षेत्र : कला सीखने तथा प्रस्तुत करने की कोई उम्र नहीं होती। अपने भीतर छुपी प्रतिभा को कलाकार जब मंच पर प्रस्तुत करते हैं तो दृश्य वास्तव में प्रशंसनीय होता है। ऐसा ही कुछ कला कीर्ति भवन की माधव रंगशाला में देखने को मिला। मौका था विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष में हरियाणा कला परिषद एवं कला सृष्टि मंच द्वारा आयोजित नाटक वसीयतनामा के मंचन का। जिसमें कला सृष्टि मंच के कलाकारों ने बृज शर्मा के लेखन और निर्देशन में नाटक वसीयतनामा प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी जयभगवान सिंगला मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे। नाटक में बुजुर्गों के जीवन के आखिरी पड़ाव में परिवार के कारण आए रुखेपन को कलाकारों ने बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। वर्तमान परिवेश में भौतिकतावाद के बढ़ते चलन को लेकर धन को प्राथमिकता देने के कारण रिश्तों में आई कड़वाहट को नाटक ने बखूबी ढंग से प्रस्तुत किया। नाटक नेत्रहीन धनवान व्यक्ति घनश्याम के जीवन पर आधारित रहा, जिसकी पत्नी का स्वर्गवास होने के बाद उसकी कामवाली बाई ही उसका ख्याल रखती है। घनश्याम अपनी पत्नी की मृत्यू के बाद अपनी धन सम्पति को किसी ऐसे व्यक्ति को देना चाहता है जो उसका उपयोग समाजहित में करे। उधर घनश्याम की बहन और भतीजी भी उसकी जायदाद पर नजर गड़ाए रहती हैं। लेकिन घनश्याम को अपनी पूर्व प्रेमिका राधिका का ख्याल आता है और जिसकी खोजबीन में घनश्याम समाचार पत्रों का सहारा लेकर उसे ढूंढना शुरु कर देता है। एक दिन घनश्याम की बहन, भतीजी और नौकरानी तीनों की आपस में जायदाद के लिए लड़ाई हो जाती है, जिसे घनश्याम सुन लेता है। परिवार में आई दरार को देखकर घनश्याम अपनी जायदाद अनाथाश्रम के नाम कर देता है। अंतः में घनश्याम की बहन, भतीजी और नौकरानी को अपने किये पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। नाटक में बृज शर्मा, मधु मल्होत्रा, रेणू खुग्गर, अन्नपूर्णा शर्मा, दीपक शर्मा, नीरज आश्री, आशी खेत्रपाल, अनिल कुमार, रश्मि, दीपक कौशिक, डा. स्वरित शर्मा, सत्यभूषण, साक्षी गौतम, भावना शर्मा, शिवप्रतीक, अमीषा, रिदम, संजीव छाबड़ा, सुशील कुमार, पंकज शर्मा ने भूमिकाएं निभाई। इस अवसर पर राजेश सिंगला, प्रो. शुचिस्मिता शर्मा, कर्ण शर्मा, संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनुमुक्त ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय नागरी लिपि सम्मेलन आयोजित

Mon Mar 27 , 2023
मनुमुक्त ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय नागरी लिपि सम्मेलन आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 दस देशों के विद्वानों ने किया नागरी लिपि की स्थिति पर विचार-मंथन : प्रियंका सौरभ। नारनौल : मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हूडा सैक्टर स्थित मनुमुक्त भवन में ‘अंतरराष्ट्रीय नागरी लिपि सम्मेलन’ […]

You May Like

Breaking News

advertisement