गोधाम में महांशिव रात्रि पर्व मनाया : श्रद्धा उत्साह से

गोधाम में महांशिव रात्रि पर्व मनाया : श्रद्धा उत्साह से

मोगा: [प्रेम शर्मा ब्यूरो चीफ] :=

मोगा :11मार्च महांशिव रात्रि पर्व बहोना मेहरों रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम में श्रद्धा व उत्साह से शिवलिंग की पूजा अर्चना करने समेत भगवान शिव का गुणगान किया गया। भारतीय जाग्रति मंच द्वारा संचालित सिलाई केंद्र की छात्राएं व अध्यापक मंच के संस्थापक एवं गोधाम के सीनियर सदस्य डा. दीपक कोछड़ के नेतृत्व में गोधाम पहुंचे। जिनका गोधाम के सेक्रेटरी डा. प्रेम शर्मा ने स्वागत व धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. दीपक कोछड़ ने परिवार सहित पहले शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मंदिर में भगवान शिव की महिमा का गुणगान सुंदर भजनों द्वारा किया गया।डा. रचना कोछड़ ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व हमें परमात्मा की स्तुति करने एवं मानवता की भलाई का संदेश देते हैं। हमें सदैव बड़ों का आदर व जरूरत मंदो की सेवा करनी चाहिए। सभी ने गोवंश को हरा चाराअर्पित करके गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंदिर के आस पास सफाई की। अंत में सभी को लंगर प्रशाद वितरण किया गया।इस अवसर पर श्रीमति पूनम कोछड़, प्रिंसिपल रजनी शर्मा व कोषाध्यक्ष मनदीप कपूर विशेष रूप में उपस्थित हुए।

फोटो कैपशन:= जलाभिषेक करते हुए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूडीआईडी कार्ड पंजीयन शिविर बम्हनीडीह ,शिविर में 122 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण, यूडीआईडी के लिए 119 फार्म जमा हुए,62 दिव्यांगो का प्रमाण पत्र हुआ नवीनीकरण

Thu Mar 11 , 2021
,    जांजगीर-चांपा 11 मार्च 2021/   कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत निःशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जनपद पंचायत भवन बम्हनीडीह में बुधवार 10 मार्च […]

You May Like

advertisement