पूर्वोत्तर रेलवे / इज्जतनगर मंडल
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध तरीके से टिकट बेचने बाले दो दलाल एजेंटों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पूर्वोत्तर रेलवे / इज्जतनगर मंडल
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध तरीके से टिकट बेचने बाले दो दलाल एजेंटों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर अवैध तरीके से बेचने में संलिप्त टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक फर्रुखाबाद वीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अंकुश व स्टॉफ द्वारा मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध आई.आर.सी.टी.सी.यूजर आई.डी.के उपयोगकर्ता को साइबर सेल फतेहगढ़ की महत्वपूर्ण मदद से ग्राम-समधन , जिला – कन्नौज स्थित “ग्राहक सेवा केंद्र” पर छापा मारकर दुकान संचालक मोहम्मद निहाल उम्र 29 वर्ष ,पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम- समधन, थाना गुरसहायगंज, जिला कन्नौज को तीन व्यक्तिगत यूजर-आई.डी.का उपयोग कर कुल 47 टिकटों कीमत रुपए-76,388. (छियत्तर हजार, तीन सौ, अठासी रुपये) जिनमें 05 ई-टिकट कीमत रुपया 10,126. जिन पर यात्रा किया जाना शेष है को अवैध रूप से विक्रय करते पाए जाने पर कब्जा लेकर रेल सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फर्रुखाबाद में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त आई.आर.सी.टी.सी.का अधिकृत एजेंट होते हुए भी अधिक पैसे कमाने के चक्कर में निजी आई.डी. से टिकट बना कर बेच रहा था। विदित हो कि 21 व 22 मार्च 2023 को भी दो रेलवे टिकट दलालों को रेलवे सुरक्षा बल ,फर्रुखाबाद द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और अवैध टिकट एजेंटों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दू नववर्ष के आगमन पर नवराञी में मॉ भगवती की महाआरती का हुआ आयोजन

Wed Mar 29 , 2023
हिन्दू नववर्ष के आगमन पर नवराञी में मॉ भगवती की महाआरती का हुआ आयोजन दीपक शर्मा ( संवाददाता) बरेली : हिंदू नववर्ष के आगमन पर नवरात्रि के सतमी और नवमी पर महा आरती का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है । जिसमें गत दिवस 28 मार्च 2023 को […]

You May Like

Breaking News

advertisement