ग्रामीण आंचल के खिलाडियों ने राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया जलवा

ग्रामीण आंचल के खिलाडियों ने राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया जलवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाडियों ने उड़ीसा में हासिल किए मैडल।

कुरुक्षेत्र, 3 अप्रैल : ग्रामीण आंचल के खिलाड़ी किसी भी तरह से कम नहीं हैं। ऐसा कुरुक्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सिद्ध कर चुके हैं। अब कुरुक्षेत्र के भिवानी खेड़ा गांव के ताइक्वांडो खिलाडियों ने नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में विभिन्न मैडल हासिल कर अपना जलवा दिखाया है।
उड़ीसा राज्य के कटक में आयोजित 36वीं नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे एन.डी. क्लब गांव भिवानी खेड़ा कुरुक्षेत्र के खिलाड़ियों का कुरुक्षेत्र में शानदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के अभिभावकों के साथ साथ गांव बाहरी के सरपंच सतप्रकाश और भिवानी खेड़ा के सरपंच प्रवीण कुमार, ग्राम पंचायत सदस्यों, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुरेन्द्र सैनी ने पुराना बस अड्डा थानेसर में खिलाड़ियों का फूल मालाओं और बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ इन खिलाड़ियों को पहले गांव भिवानी खेड़ा और फिर गांव बाहरी तक ले जाया गया। गौरतलब है कि कोच अंकिता सैनी के नेतृत्व में एन.डी. क्लब भिवानी खेड़ा के छह खिलाड़ियों ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और सफलता के झंडे गाड़ दिए। प्रतियोगिता में रबजोत कौर ने 14 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जबकि 21 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित ने कांस्य पदक और 23 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर जिला कुरुक्षेत्र और हरियाणा का नाम रोशन किया। इस मौके पर दोनों गांवों के सरपंचों के साथ साथ जिला कुरुक्षेत्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार सैनी ने इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। साथ ही खिलाड़ियों माता पिता और कोच अंकिता सैनी को मुबारकबाद दी। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित दोनों गांवों के सरपंचों ने खिलाड़ियों को भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे हमेशा इन खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।
36 वीं नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: चार धाम यात्रा के मद्देनजर वाहनों के ग्रीन कार्ड बनना आज से शुरू,

Mon Apr 3 , 2023
सागर मालिक ऋषिकेश:  इस वर्ष चारधाम यात्रा में चलने वाले व्यवसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड वाहनों की फिटनेस जांचने के बाद ही जारी किए जाएंगे। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए पोर्टल https://greencard.uk.gov.in/ सोमवार से शुरू हो गया है। पोर्टल में ग्रीन कार्ड बनाने संबंधी जरूरी जानकारी डालने और फीस जमा […]

You May Like

Breaking News

advertisement