पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के काफिले का एक्सीडेंट, बाल बाल बचे हुड्डा

पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के काफिले का एक्सीडेंट, बाल बाल बचे हुड्डा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हिसार : जिला हिसार में पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने अचानक नील गाय का झुंड आ गया। जिससे उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग भी खुल गए, जिस कारण भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बाल-बाल बच गए।
हादसा गांव मतलौडा के पास हुआ। उस समय वे बनभौरी के मंदिर में माथा टेककर वापस आ रहे थे। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को फोन कर उनका हाल चाल जाना। वहीं हुड्‌डा ने कहा कि ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाॅफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के हिसार स्थित घिराय में स्वागत समरोह में जा रहे थे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के हिसार स्थित घिराय में स्वागत समरोह में जा रहे थे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
रोहतक में विवाहित है स्वीटी बूरा
बॉक्सर स्वीटी बूरा भारतीय कबड्‌डी टीम के कैप्टन दीपक के साथ विवाहित है। दीपक मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी। शादी के बाद भी स्वीटी ने अपना खेल जारी रखा। स्वीटी का लक्ष्य ओलिंपिक जीतना है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीरा भवन महिला छात्रावास में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Sun Apr 9 , 2023
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीरा भवन महिला छात्रावास में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 09 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीरा भवन महिला छात्रावास में रविवार को चीफ वार्डन प्रोफेसर नीलम ढांडा के निर्देशन में बैसाखी पर्व के […]

You May Like

advertisement