श्याम सेवा सोसायटी मोगा : पिछले 15 वर्षों से लोगों को जोड़ रहा प्रभु श्री चरणों के साथ : डा: कमल शर्मा संस्थापक सोसायटी

मोगा : कैप्टन

श्याम सेवा सोसायटी मोगा : पिछले 15 वर्षों से लोगों को जोड़ रहा प्रभु श्री चरणों के साथ : डा: कमल शर्मा संस्थापक सोसायटी

श्याम सेवा सोसायटी मोगा की धार्मिक,समाजिक एवं मानव कल्याणार्थ कार्यों में सदैव अग्रणी: भजन गायक धर्मेन्द्र शर्मा

✍ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट: :::::::::::

न्यूज टीम को मोगा के भारत माता मंदिर जाने का अवसर मिला। मंदिर परिसर में श्याम सेवा सोसायटी मोगा की ओर से “एकादशी” के उपलक्ष्य में भजन संकीर्तन सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए चल रहा था।सोसायटी के संस्थापक डा: कमल शर्मा ने न्यूज टीम का अभिनंदन करते हुए प्रैस वार्ता में बताया कि सोसायटी पिछले 15 वर्षों से लोगों को को प्रभु श्री के चरणों के जोड़ रही है एवं धर्म प्रेमियों के घरों में माता रानी जी की चौंकियां,जागरण,श्याम बाबा जी के संकीर्तन बिलकुल निःशुल्क कर रही है। भकतों द्वारा प्रभु श्री के चरणों अर्पित भेंट धर्म कर्म एवं गऊ सेवा में लगाई जाती है। सोसायटी शुक्ल पक्ष की एकादशियां,माता रानी जी के नवरात्रों,श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश स्थापना/विसर्जन इत्यादि धार्मिक प्रोग्राम के साथ साथ धर्म प्रेमियों के लिए धार्मिक स्थलों की यात्राओं का प्रतिवर्ष तीन चार बार करती है। कारोना महांमारी लाकडाऊन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को यथयोग्य सहायता प्रदान की। अब भी समयानुसार जरूरत मंद परिवारों को सहायता प्रदान कर रही है। सोसायटी के सदस्य करोना महांमारी से बचाव हेतु लोगों को जागृत कर रहे हैं। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए श्याम सेवा सोसायटी मोगा भजन संकीर्तन कर रही है। संकीर्तन में सोसायटी के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य धर्म प्रेमी परिवार भजन संकीर्तन का आनंद मान कर प्रभु श्री के चरण कमलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।
यजमान= रमणीश गर्ग,रिन्कू गर्ग,राजेश मित्तल,आशा मित्तल , मेंबर =पण्डित हरि ओम,धर्मिंद्रशर्मा चन्द्र मोहन सहगल,विद्या भूषण,विनोदपोपली,अमरजीत,सुमित गर्ग,राम प्रकाश,अरुण पुरी, ,राजिंदरमिडा,
दर्शन सेतिया,मिलन गर्ग,इन्द्र सूद,प्रीतम अरोड़ा,संजीवटीटू,
भूपेश शर्मा।रोशन लाल,आरव अरोड़ा, डा: कमल शर्मा सोसायटी संस्थापक ने भजन संकीर्तन में आए सभी श्रद्धालुओं एवं न्यूज टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने रेडियो वार्ता के जरिए युवाओं से की बात, स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारने कहा

Sun Jan 10 , 2021
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी रेडियोवार्ता लोकवाणी की 14वीं कड़ी में आज युवाओं से रूबरू हुए। रेडियोवार्ता की यह कड़ी युवाओं को समर्पित रही। मुख्यमंत्री ने युवाओं द्वारा रिकार्डेड संदेश के माध्यम से साझा किए गए विचारों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की और युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान […]

You May Like

Breaking News

advertisement