बरेली: केंद्रीय व राज्य कर्मचारी हम सबने ठाना है वर्ष 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर हुई बैठक

केंद्रीय व राज्य कर्मचारी हम सबने ठाना है वर्ष 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर हुई बैठक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पुरानी पेंशन बहाली के लिए न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में हजारों की संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, विश्वविद्यालय एवं बरेली कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी, लेखपाल संघ, उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, पी.डब्लू.डी. कर्मचारी संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, नर्सिंग संघ, एन.इ.आर. रेलवे मेन्स कांग्रेस सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी हजारों की संख्या में सम्मलित हुए।
इस दौरान सभी कर्मचारी संघों एंव शिक्षों संघों ने एक सुर में कहा कि “न्यू पेंशन स्कीम एक धोखा है” सरकारों को इसे वापस लेकर राजकीय कर्मचारियों एवं शिक्षकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना ही होगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश भर के शिक्षक एवं कर्मचारी नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ट पेंशन स्कीम (NMOPS) एवं अटेवा (ATEVA) के मंच पर एकत्र होकर निर्णायक आन्दोलन के लिए एक जूट हो चुके हैं। यात्रा में सम्मलित हुए शिक्षकों एवं कर्मचारीओं को दामोदर स्वरूप पार्क पर सम्बोधित करते हुए NMOPS एवं अटेवा के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धू’ ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि देश भर का शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने हितों को लेकर अब जाग चुका है। अब से पूर्व कर्मचारी चुनावों में दर्शक बना रहता था परन्तु अब वह कुशल खिलाड़ी बन गया है। इसके परिणाम हाल ही में सम्पन्न हुए कुछ राज्यों के विधान सभा चुनावों में देखने को मिल गये हैं | अब सरकारों के पास केवल एक ही रास्ता है पुरानी पेंशन की बहाली। बरेली जिले में निकाली गई रथ यात्रा का सफल संचालन मण्डल एवं जिले की टीम के द्वारा किया गया। अंत में विजय कुमार बंधु ने सभी का आभार व्यक्त किया | पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा का मण्डल अध्यक्ष जगदीश गंगवार एवं जिला संयोजक डॉ. मुनीश कुमार ने विजय कुमार बन्धू के साथ चल रही पूरी टीम के ठहरने का प्रबन्ध किया एवं शहर में भ्रमण का मार्ग निर्धारण किया। रथ यात्रा में प्रमुख रूप से अटेवा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री निर्भय सिंह गुर्जर, मण्डलीय संगठन मंत्री भूपसिंह, रूप किशोर गंगवार, कोषाध्यक्ष हेमपाल, डॉ. पंकज यादव, राम लाल कश्यप, वरिष्ठ कर्मचारी नेता सर्वेश मौर्य, अरविन्द चौहान, हरीश गंगवार, विनोद कुमार, संजीव मेहरोत्रा, भारत वीर, सलीम खान, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, रवि शंकर रस्तोगी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद गंगवार, प्रसून गंगवार, मधुरेश दिक्षित, राजेवश्वरी मौर्य आदि सम्मलित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: नाबालिग का अपहरण पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही करणी सेना से मांगी मदद आईजी से कार्यवाही की मांग

Sat Jun 10 , 2023
नाबालिग का अपहरण पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही करणी सेना से मांगी मदद आईजी से कार्यवाही की मांग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : थाना शाही क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग का अपहरण थाना शाही क्षेत्र के ही रहने वाले युवक ने अपहरण कर लिया। काफी हिला हावाली के बाद मामले […]

You May Like

Breaking News

advertisement