आदेश अस्पताल की ओर से लाडवा में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

आदेश अस्पताल की ओर से लाडवा में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 524 रोगियों की जांच।

अंबाला आदेश : रविवार को मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल एवं मैडिकल कॉलेज की ओर से गुरू रविदास आश्रम लाडवा में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत एमडी डा. गुणतास गिल ने की। शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्टॉफ की टीम ने कैंप में पहुंचे रोगियों की जांच की। इस कैंप में आर्थोपेडिक्स, कान, नाक, गला, जनरल मेडिसन, आंख रोगों, बच्चा रोग, स्त्री रोग, दांतों के रोग, त्वचा के रोग व हृदय सहित 524 रोगियों की जांच की और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की। डा. गुणतास गिल ने रोगियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शुगर व बीपी जैसे रोगों में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जब भी किसी व्यक्ति को इन रोगों की शिकायत हो तो हो तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्कर् करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदेश के प्रयास से एक ही छत के नीचे हर बीमारी का सशक्त उपचार दिया जा रहा है। वहीं गांव-गांव में बढ़िया उपचार पहुंचाने के लिए गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं। डा. गुणतास गिल ने कहा कि पंचायतों व पार्षदों को गांवों व शहर के वार्डो में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के प्रति रूचि दिखानी चाहिए और आदेश की तरफ से मेडिकल कैंप की सेवाएं बिल्कुल नि:शुल्क दी जा रही हैं।
लाडवा में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में उपचार करते चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अपहरण कर बंधक बनाकर मारने-पीटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Jun 11 , 2023
थाना मुबारकपुरअपहरण कर बंधक बनाकर मारने-पीटने वाला अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना–दिनांक 05.06.2023 को वादिनी रईशा बानों पत्नी स्व0 परवेज अहमद निवासिनी ग्राम आदमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों 1. अरशद खान पुत्र मो0 वसीम निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. […]

You May Like

Breaking News

advertisement