आज़मगढ़: पंचायत भवन से कम्प्यूटर इनर्वटर आदि सामानो की चोरी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार


थाना सरायमीर
पंचायत भवन से कम्प्यूटर इनर्वटर आदि सामानो की चोरी करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
पूर्व की घटना– दिनांक 09.11.2023 को वादी मुकदमा नुरुद्दीन पुत्र इसरार निवासी फत्तनपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ (ग्राम प्रधान फत्तनपुर) द्वारा पंचायत भवन के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमे लगा कम्प्यूटर सिस्टम ,बैट्री ,इनवर्टर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये जाने की शिकायत की गयी थी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 238/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्तो 1. लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 2. शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ, 3. दीपक उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी हाजीपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 4. विजय कुमार पुत्र हरिलाल निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ ने पंचायत भवन से कम्प्यूटर सिस्टम ,बैट्री ,इनवर्टर आदि चोरी किये थे।
➡ थानाध्यक्ष सरायमीर की सूचना व थाना स्थानीय के अभिलेखो के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तो 1. लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 2. शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ, 3. दीपक उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी हाजीपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 4. विजय कुमार पुत्र हरिलाल निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ का एक सुसंगठित गिरोह है । जिसका सरगना लौटू मौर्या है । जो अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिये चोरी जैसे अपराध कारित करता है । जिसका समाज में स्वछन्द रुप से विचरण करना जनहित में ठीक नही है।
➡ दिनांक 23.05.2023 को जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट व थानाध्यक्ष सरायमीर के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1. गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ गैंग का स्वयं लीडर है। उसके गैग के प्रमुख सदस्य 2. शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ, 3. दीपक उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी हाजीपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 4. विजय कुमार पुत्र हरिलाल निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक 16.06.2023 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शनि कुमार पुत्र विश्राम को खरेवा मोड़ से समय करीब 8.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-1. मु0अ0सं0 145/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज बिरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 ।
आपराधिक इतिहास
अपराधी का नाम – शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर थाना – सरायमीर , जनपद आजमगढ
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद आरोप पत्र संख्या
1 238/22 457/380/411/413 भादवि सरायमीर आजमगढ़ CS – 232 /11.12.2022

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता– शनि कुमार पुत्र विश्राम निवासी हाजीपुर भरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 अऩिल कुमार सिंह,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
  2. हे0का0 राजेश यादव, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
    3.का0 राहुल कन्नौजिया, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

Fri Jun 16 , 2023
थाना- कप्तानगंजशादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तारपूर्व की घटना – दिनांक 16.05.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि अमरजीत पुत्र झमई निवासी ग्राम गोपापुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर ने वादिनी/पीडिता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती सम्बन्ध बनाया तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement