आजमगढ़ फिल्म आदि पुरुष पर बैन लगाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन फूंका पुतला

आजमगढ़ फिल्म आदि पुरुष पर बैन लगाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन फूंका पुतला

आजमगढ़। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल इकाई द्वारा बुधवार को हिंदी पिक्चर फिल्म आदि पुरुष पर बैन लगाने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, ज्ञापन में बजरंग दल के प्रांत से संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने बताया कि हिंदी पिक्चर फिल्म आदि पुरुष को देशभर के सिनेमाघर में 16 जून से प्रकाशित किया जा रहा है, यह फिल्म हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण पर आधारित है, कतिपय इसके कथनांक एवं नाट्य रूपांतरण जानबूझकर हिंदूसमाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से बनाए गए हैं, साथ ही साथ ऐतिहासिक एवं पौराणिक तथ्यों के साथ भी आवश्यक रूप से छेड़छाड़ किया गया है, फिल्म में दिखाए गए अनेक दृश्य एवं

डायलॉग रामायण के पात्रों की गरिमा के अनुरूप नहीं है, जिस कारण यह फिल्म सनातन समाज के साथ-साथ भारतीय गौरव एवं उसके अस्मिता को क्षति पहुंचा रही है, बजरंग दल की मांग है कि अति शीघ्र इस फिल्म के प्रदर्शन प्रदेश भर में रोक लगाई जाए, जिसे सनातन संस्कृति एवं भारतीय गौरव की विशाल परंपरा को ठेस पहुंचाने से बचाया जा सके, ज्ञापन सौंपने वालों में भी प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, दीनानाथ सिंह, अरविंद अग्रवाल, चंदन सिंह, मनोज सिंह, अरविंद मोदनवाल, संजीव डालमिया, मणिराज अग्रवाल, राघवेंद्र मिश्रा, अंकुर गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, प्रशांत सिंह, जगन्नाथ बरनवाल, प्रदुम सिंह, अमन मोदी, सूर्य प्रकाश, सूरज निषाद, मिथुन निषाद, दिव्यम शाही, मकरध्वज यादव, चंद्रकेश गोद, अनूप पांडे, राजा बाबू प्रजापति, बजरंगी चौहान, पवन सोनकर, सुरेंद्र विश्वकर्मा, उदय प्रताप, आकाश शर्मा, प्रदीप सिंह अवसई, अनिरुद्ध सिंह, विजय कुमार, अंबुज कुमार आदि मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किया योग

Wed Jun 21 , 2023
जयराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किया योग। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने किए योगासन एवं प्राणायाम। कुरुक्षेत्र, 21 जून : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement