पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन रजिस्टर फिरोजपुर की मासिक मीटिंग श्री के एल गाभा प्रधान जी की प्रधानगी में हुई

पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन रजिस्टर फिरोजपुर की मासिक मीटिंग श्री के एल गाभा प्रधान जी की प्रधानगी में हुई

फिरोजपुर :(कैलाश शर्मा विशेष
संवाददाता) :=

पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) फिरोजपुर की मासिक मीटिंग श्री के एल गाभा प्रधान जी की प्रधानगी में हुई सबसे पहले नवनियुक्त सदस्यों ने एसोसिएशन का धन्यवाद किया कि आपने हमें सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण तरीके से चुना है अजीत सिंह सोढ़ी सचिव और सुरेंद्र कुमार जोशन वित्त सचिव ने कहा के पंजाब सरकार ने 2017 से लेकर अब तक कोई भी मांग नहीं मानी और लारा लप्पा की नीति अपना रही है डीए की किस्त महंगाई भत्ता जनवरी 2019 से लेकर जनवरी 20 21 तक 5 किस्ते डीए के बकाए मेडिकल भत्ता जो ₹500 से ₹2000 करना था मगर पंजाब सरकार खजाना खाली होने का ड्रामा कर रही है और अपनी भ्रष्ट नीति का दिखावा कर रहे हैं अजमेर से कन्वीनर कम चेयरमैन श्री के एल गाबा प्रधान ने मीटिंग को संबोधित किया और पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द पेंशनरों की मुख्य मुख्य मांगे मान ली जाएं नहीं तो पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के साथ मीटिंग फिक्स करके नए पे कमीशन की रिपोर्ट दिनांक 28.02.2021 से पहले लागू करें पंजाब सरकार आडियल लारे लप्पा वाले नीति अपना रही है और खाली खजाना का बहाना छोड़ कर हमारी जल्द से जल्द मांगे मान ले नहीं तो दिनांक 16.01.2021 को लुधियाना ज्वाइंट फ्रंट की मीटिंग करके 12. 02.2021 को स्टेट लेवल की विशाल रैली मोहाली में की जाएगी मीटिंग में महेंद्र सिंह धालीवाल सुरेंद्र कुमार शर्मा सीनियर वाइस प्रधान ने पंजाब सरकार की पुरजोर नीखेदी की और बताया कि पंजाब सरकार पंचायती राज फिरोजपुर के मुलाजिमों और शहीद भगत सिंह कॉलेज फिरोजपुर के मुलाजिमों को 5 महीने से अभी तक तनख्वाह नहीं दी गई और उनके घरों का गुजारा मुश्किल हो रहा है लेकिन पंजाब सरकार के किसी भी अधिकारी, मंत्री पर कोई जू नहीं सर्क रही मीटिंग में देवराज नरूला बूटा सिंह राजपाल अशोक मेहता जसपाल सिंह भुल्लर अमीर सिंह स्वर्ण जीत सिंह और गजेंद्र सिंह अरोड़ा एडवोकेट और भी रिटायर्ड मुलाजिम हाजर थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राधे राधे स्वस्थ्य बना दे" ट्रस्ट मोगा की विशेष मीटिंग आयोजित

Mon Jan 11 , 2021
“राधे राधे स्वस्थ्य बना दे” ट्रस्ट मोगा की विशेष मीटिंग आयोजित मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा प्रभारी संपादक पंजाब ] := आज 10 जनवरी: “राधे राधे स्वस्थ बना दे ट्रस्ट मोगा” की विशेष मीटिंग का अयोजन होटल कमल में हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी एवं ट्रस्ट की […]

You May Like

Breaking News

advertisement