बिहार: संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिया

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के मद्देनजर आज मंगलवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में अपर समाहर्ता,आपदा प्रभारी ,एसडीआरएफ टीम कमांडेंट,कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ संभावित बाढ़ पूर्व की गई संवेदनशील स्थलों पर करवाए गए कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संभावित बाढ़ पूर्व संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर कराए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण द्वारा बताया गया की संभावित बाढ़ को लेकर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य करा लिया गया है तथा संबंधित लोकेशन में फ्लड फाइटिंग मटेरियल की उपलब्धता करा ली गई है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण को निर्देश दिया गया कि संवेदन एवं अति संवेदनशील स्थलों पर विशेषकर बायसी, रुपौली एवं संबंधित स्थलों पर फ्लड फाइटिंग एवं सुलभ कराए गए मटेरियल की विवरणी समर्पित करें साथ ही साथ संवेदनशील स्थानों पर कराएं गए कार्य एवं जो कार्य शेष बचे हैं उसकी सूची भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही साथ आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवम् जल निस्सरण द्वारा कराए गए कार्यों का जांच प्रतिवेदन एवम् साथ ही फ्लड फाइटिंग के लिए उपलब्ध कराए गए मटेरियल का जीपीएस फोटोग्राफ सभी संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

एवम् साथ ही inflantable लाइट के फंक्शन को चेक करें और अगर मरम्मती योग्य है तो मरम्मती ससमय पर कराकर उसे फंक्शनल कराने का निर्देश दिया गया।

आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया की एसडीआरएफ टीम एवं सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर बोट एंबुलेंस पर जिन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जानी है। उन्हे लाइफ जैकेट एवं उस बोट पर एसडीआरएफ की टीम की भी प्रतिनियुति आवश्यकतानुसार कराना सुनिश्चित करें ।

साथ ही श्रावणी मेला 2023 को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक सोमवार को एसडीआरएफ टीम को सिटी काली मंदिर पूर्णिया के निकट सौरा नदी में राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यकता के अनुरूप प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

जिला अधिकारी महोदय द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवम् एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों का निरंतर भ्रमण करें तथा आसपास के अन्य लोगों से फीडबैक प्राप्त करते रहें ।

यदि किसी भी प्रकार की बांध टूटने या बाढ़ से कटाव की सूचना प्राप्त हो तो त्वरित संज्ञान लेते हुए उस स्थल पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

आपदा प्रभारी एवं संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया की नदी कटाव से प्रभावित होने वाले सभी संभावित घरों का जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें।

ताकि कटाव के दौरान संबंधित पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने में सहुलियत हो ।

सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संभावित बाढ़ के दौरान सजग एवं संचेत रहे इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, निर्देशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय, आपदा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: परिवार नियोजन मेला आयोजित,जन-जागरूकता के लिये निकाली गयी साइकिल रैली

Wed Jul 12 , 2023
परिवार नियोजन मेला आयोजित,जन-जागरूकता के लिये निकाली गयी साइकिल रैली अररिया बढ़ती जनसंख्या को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो ये भविष्य में लोगों के समक्ष कई तरह की जटिलताएं पैदा कर सकता है। बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व […]

You May Like

advertisement