बरेली: जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर रेल खंडों में भारी बर्षा एवं जलजमाव से दिल्ली स्थित यमुना पुल पर जलस्तर बढ़ने से पुल बन्द कर गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग किया गया है परिवर्तन

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर रेल खंडों में भारी बर्षा एवं जलजमाव से दिल्ली स्थित यमुना पुल पर जलस्तर बढ़ने से पुल बन्द कर गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग किया गया है परिवर्तन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

गोरखपुर : विभिन्न रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

निरस्तीकरण-

  • मुरादाबाद से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रामनगर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • मुरादाबाद से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रामनगर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • जैसलमेर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • भिवानी से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर सेण्ट्रल से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • बनारस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • देहरादून से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • चण्डीगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • देहरादून से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही।
    मार्ग परिवर्तन-
  • दिल्ली से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • अजमेर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • जैसलमेर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • लालगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई ।
  • अमृतसर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • अमृतसर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सब्जी मण्डी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।
  • आजमगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई ।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई ।
  • डिब्रूगढ़ से 12 जुलाई,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज के रास्ते चलाई गई ।
    शार्ट ओरिजिनेशन-
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी।
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल से चलाई जायेगी।
    शार्ट टर्मिनेशन-
  • दिल्ली से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 12035 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर मुरादाबाद में यात्रा समाप्त करेगी ।
  • कटिहार से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल में यात्रा समाप्त करेगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: वरिष्ठ रंगकर्मी जे सी पालीवाल सम्पूर्ण विश्व में रंगकर्म पुरोधा थे,शोकसभा में सभी ने जे सी पालीवाल के निधन को बताया अपूर्णनीय क्षति - डॉ. रजनीश सक्सेना

Fri Jul 14 , 2023
वरिष्ठ रंगकर्मी जे सी पालीवाल सम्पूर्ण विश्व में रंगकर्म पुरोधा थे,शोकसभा में सभी ने जे सी पालीवाल के निधन को बताया अपूर्णनीय क्षति – डॉ. रजनीश सक्सेना दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल,एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी/माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/महिला कल्याण समिति/गंगा माता बचाओ अभियान समिति के […]

You May Like

advertisement