बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राजद ने किया विरोध,निकली भैंस की सवारी

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राजद ने किया विरोध,
निकली भैंस की सवारी
अररिया
देश में व्याप्त व बढ़ती कमरतोड़, जानमारू महंगाई के विरोध में राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ देश की निकम्मी,गरीब विरोधी केंद्र सरकार के विरोध में भैस की सवारी कर गैस सिलेंडर लेकर ख़ाबदह डुमरिया एवं अन्य गांव में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए अमित पूर्वे ने कहा पिछले एक दशक से आज जो देश का हालात है , देश की जनता ने कभी नहीं देखी थी, आज देश के हर एक सेक्टर में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, देश के किसान डीजल के दामों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी के कारण समय पर उपज का सही दाम नहीं मिलने से खेत में मर रहे हैं, देश के जवान सीमा पर मर रहे हैं, देश की माता एवं बहनें अपनी रसोई घर में रसोई गैस के 3 गुना दामों में बढ़ोतरी दलहन,तिलहन के साथ सभी खाद्य सामग्री में 3 गुना 4 गुना मूल्य वृद्धि से हुई महंगाई से परेशान है, छात्रों के पठन-पाठन सामग्री में अनुपयोगी जीएसटी लगाने से कॉलेज और विद्यालय में परेशान हैं। देश के नौजवान अपनी उज्जवल भविष्य के लिए रोजगार नहीं मिलने से परेशान है, देश के व्यापारी बाजार में आई आर्थिक संकट से परेशान है , वर्तमान में केंद्र सरकार हर मोर्चे पर हर स्थिति में विफल है लेकिन देश के प्रधानमंत्री को देश की हालात से कोई सरोकार नहीं है,जनता की कोई चिंता नहीं है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के एक एक व्यक्ति पर पचास हजार से एक लाख का कर्ज जबरदस्ती सोच विचार कर प्लानिंग के थोपा गया है । देश की जनता को कर्ज के कारण मरने पर विवश किया जा रहा है। पूर्वे ने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि समय आ गया है, ऐसे जनविरोधी सरकार को देश के गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है, जिसे आपलोग 2024 के चुनाव में आप लोगों से जितने भी यह झूठ बोले हैं, उनका हिसाब लेकर अपने वोट के बल पर लेकर ऐसे सपनों के सौदागर को गुजरात भेजने का काम करेंगे । हर वर्ष दो करोड़ की नौकरी जुमला ही रह गया। युवााओं का सपना चकनाचूर हों गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय मातृ मृत्यु अंकेक्षण समिति की बैठकगर्भवती माताएं लें संतुलित आहार और करायें नियमित स्वास्थ्य जांच - कलेक्टर

Wed Jul 19 , 2023
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement