जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०)द्वारा संभावित आपदा बाढ़ को लेकर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है

जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०)द्वारा संभावित आपदा बाढ़ को लेकर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

साथ ही साथ निर्देशित किया गया है कि आम लोगों,जनप्रतिनिधि तथा समाचार पत्रों एवं आदि के माध्यम से कटाव एवं बाढ़ प्रभारी क्षेत्र की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में प्रखंड बैसा पंचायत असियानी के खाता टोली, बालू टोला के निवासियों द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया।

जिसमें कहा गया कि खाता टोली से बजरडोह नामक सड़क का निर्माण कराया गया था। यह सड़क 2023 के बाढ़ के पानी से काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

यह एकमात्र ऐसा सड़क है जो हम ग्रामीण को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ता है। उक्त आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा RWD को त्वरित सड़क को ठीक करने का निर्देश दिया गया।

जिला प्रशासन एवं RWD के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को तत्काल शुरू कर दिया गया है।

इसी प्रकार से नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा समाचार पत्रों से किसी भी तरह की आपदा की खबर आती है तो जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है।

       इससे पूर्व भी तियरपाड़ा पंचायत के सोनापुर पुल का सूचना मिलते ही सुरक्षित कर लिया गया है।

    इस वर्ष बाढ़ संघर्षात्मक कार्य विभिन्न स्थलों पर कराया है।महानंदा नदी के किनारे कालू मस्तान टोला,चांदपुर मसिया, बंगडोरा यादव टोला, आमजा शर्मा टोला, मदुआ टोली,मल्हाना  सिरलि एवं डंगराहा  परमान नदी के किनारे रिजवान टोला, पहडिया लालू टोला, गेरिया, पानी सदरा एवं बिजुलिया पं० कनकई नदी के किनारे सिमलबाड़ी मोदी टोला,सूरजापुर हरिजन टोला एवं हरिया  काशीवाड़ी दास नदी के किनारे ढ़रिया, वनगॉव एवं  बुधियार में बाढ़ निरोधात्मक कार्य किया गया है।

उक्त के अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में फल्ड फाइटिंग मटेरियल रखा हुआ है तथा उसका प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

एसडीआरएफ एवं अंचल से प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा फ्लड फाइटिंग मटेरियल का देख-रेख एवं जियो टैगिंग का कार्य रोस्टर अनुसार कराया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के कारण जिला में आपदा का विभिषिका बहुत कम हुआ है।

बाढ़ पूर्व कटाव निरोधी कार्य 29 स्थान पर तथा बाढ़ के दौरान बाढ़ संघर्षात्मक कार्य 25 स्थान पर मेजर संघर्षात्मक कार्य किया गया है।

लालटोली रंगरैया आंचल अमौर पुल का संपर्क पथ कट गया था जिसको मरम्मति कराया गया जिस पर आम लोगों का आवागमन शुरू हो गया है।

तियरपाड़ा में सोनपुर पुल कट रहा था अगर पुल कट जाता तो पुल की राशि बर्बाद हो जाती तथा लगभग आठ पंचायतों के लोगों का आवागमन बाधित हो जाता।लेकिन जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुल को सुरक्षित बचाया गया है।

बैसा का का खाता टोली,बालु टोला का ग्रामीण सड़क कट गया था।जिससे आमजनों के आवागमन की समस्या हो रही थी।

जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क को ठीक करा दिया गया है। जिस पर लोगों द्वारा सुगमता पूर्वक आवागमन किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रभारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 जुलाई 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया में SUZUKI Motors Gujrat Pvt. Ltd. द्वारा Campus Selection का आयोजन किया जा रहा है

Fri Jul 21 , 2023
प्रभारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 जुलाई 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया में SUZUKI Motors Gujrat Pvt. Ltd. द्वारा Campus Selection का आयोजन किया जा रहा है इस Campus Selection के अद्भुत प्रयास से जिला के बेरोजगार एवं योग्य युवाओं को सूक्ष्म,लघु […]

You May Like

Breaking News

advertisement