सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांगजनों का सम्मिलन एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

जांजगीर-चांपा 22 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में दिव्यांगजनों के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांगजनों का सम्मिलन एवं मतादाता जागरूकता रैली का आयोजन जिले के विकासखण्ड पामगढ़ में किया गया। राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार 25 मई 2023 से फोटो निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया गया है जिसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर दिव्यांग, व्यक्तियों का नाम जोड़ने, पुनरीक्षण एवं रेखांकन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल जनपद पंचायत भवन पामगढ़ में दिव्यांगजनों का सम्मिलन एवं मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, स्थानीय छात्र-छात्राएं द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता किया गया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध मतदाताओं श्रीमती उमा महापात्र आयु 87 वर्ष, श्रीमती किशोरी मिश्रा आयु 82 वर्ष एवं के.बी. यादव, भूतपूर्व सैनिक को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। 

     कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण श्री टी.पी. भावे, नायब तहसीलदार श्री विभोर यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पामगढ़, सुश्री प्रज्ञा यादव, समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत श्री पी.एस. पटेल, समस्त बी.एल.ओ. दिव्यांगजन विकासखण्ड ऑईकॉन. श्री कमलेश साहू, अध्यक्ष, निःशक्तजन कल्याण सेवा समिति पामगढ श्री दुजेराम ज्योति, एवं संस्था के दिव्यांग छात्र-छात्राएं, चौतन्य महाविद्यालय के एन.एस.एस के छात्र-छात्राएं शास. कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र- छात्राओं के साथ निशक्तजन विकास संगठन के अध्यक्ष श्री ईश्वरी पटेल एवं संगठन के तुलाराम खरे, बजरंग पटेल तथा समस्त सदस्य उपस्थित रहें। 

     उप संचालक समाज कल्याण श्री टी.पी भावे द्वारा सुगम, समावेशी एवं सहभागी निर्वाचन अन्तर्गत मतदान केन्द्र में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाएं यथा मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र में सीधे प्रवेश, केन्द्रो में व्हील चेयर, सुगम्य रैम्प, ब्रेल वोटर आईडी, गंभीर रूप से दिव्यांगजनों के लिये उनके निवास स्थान पर मतदान इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए 17 प्लस युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आहवन किया गया। नायब तहसीलदार द्वारा कहा गया कि हमारा देश लोकतंत्रात्मक राष्ट्र है जिसमें जनता द्वारा सरकार बनाया जाता है अतः प्रत्येक युवा निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वायें तथा मतदान दिवस पर अवश्य मतदान करें।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में देर रात दो जगह अतिवृष्टि, पुरोला और बड़कोट में फटा बादल,

Sat Jul 22 , 2023
सागर मलिक उत्तरकाशी: उत्‍तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शुक्रवार की रात को कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। तहसील पुरोला, तहसील बडकोट और उप तहसील धौंतरी क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से सड़क, रास्ते, पैदल पुलिया, खेत-खलियान और मकान दुकानों को नुकसान पहुंचा है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement