भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा की ओर से श्री गीता भवन मंदिर, आजाद नगर फिरोजपुर में पांचवें तुलसी वितरण समारोह का किया गया आयोजन

भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा की ओर से श्री गीता भवन मंदिर, आजाद नगर फिरोजपुर में पांचवें तुलसी वितरण समारोह का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 22 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा वर्ष 2023-24 के पांचवें तुलसी वितरण के कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति शक्ति चौपड़ा धर्म पत्नी श्री गियान चन्द चौपड़ा द्वारा अपनी पुत्री शैफाली के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर , श्रीमति रेणू धवन धर्मपत्नी श्री नन्द लाल धवन अपने सुपुत्र विकास धवन के जन्म दिवस पर और श्रीमति सुखविंदर बेरी अपने सुपुत्र शिवम बेरी के जन्म दिवस पर वासीयान फिरोजपुर शहर के सौजन्य से
श्री गीता भवन मन्दिर, आजाद नगर,फिरोजपुर शहर में किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर के प्रांगण में भजन-कीर्तन हुआ। परिषद के सचिव विजय अरोड़ा ने परिषद के आधारभूत 5 सूत्रो और तुलसी माता के ओषधि गुणो का वर्णन किया।सतीश ग्रोवर ने तुलसी माता की इतिहासिक घटनाओ पर विचार व्यक्त किए। अन्त मे परिषद के प्रधान सुभाष चौधुरी ने मन्दिर कमेटी, परिषद के सदस्यों और उपस्थित भक्तजनों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य श्री सुरेश शर्मा,रमण शर्मा,महिंद्र पाल बजाज,कुलदीप बजाज,राजन चानना,प्रवीण खन्ना,सतीश पुरी, सुभाष वधावन ,सुशील सेठी,हुक्म चन्द,प्रकाश चन्द,कृष्ण गलहोतरा,गियान चन्द चौपड़ा,सुरेश नारंग,रविन्द्र वर्मा,श्रीमति शक्ति चोपड़ा,नरेश ग्रोवर,सुखविंदर बेरी,सुनिता खन्ना,पुष्पा गलहोतरा,रेणु धवन, सरोज हांडा,कुसुम लता ग्रोवर और अनीता धवन की बेटी जो अमेरिका से आई हुई है विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: ऑडिट करने गयी टीम पंचायत भवन से वापसमानक की धज्जियां उड़ा कर ग्राम पंचायत सचिवालय में अतिरिक्त कक्ष का कराया जा रहा निर्माण

Sun Jul 23 , 2023
अयोध्या:——-ऑडिट करने गयी टीम पंचायत भवन से वापसमानक की धज्जियां उड़ा कर ग्राम पंचायत सचिवालय में अतिरिक्त कक्ष का कराया जा रहा निर्माणमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यातारुन ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवरामपुर में शासन के निर्देशानुसार ऑडिट करने गयी टीम पंचायत भवन से ही बिना जांच किए लौट गई शिवरामपुर […]

You May Like

Breaking News

advertisement