सावन महोत्सव पर 37 वां “बिहारश्री रत्न सम्मान”संपन्न

सावन महोत्सव पर 37 वां “बिहारश्री रत्न सम्मान”संपन्न

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

हाजीपुर(वैशाली)वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान कंकरबाग,पटना द्वारा आयोजित 37 वां वर्ष सावन महोत्सव के शुभ बेला पर आयोजित “बिहारश्री रत्न सम्मान”सह रंगारंग सांस्कृतिक समारोह 2023 का आयोजन स्थानीय कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित रॉक एंड रोल संस्थान परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी सह नेता इंजीनियर अजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि इनफॉर्मेटिक कंप्यूटर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी चौधरी निरंजन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि एस.एस. कॉलेज जहानाबाद के प्राचार्य डॉक्टर एस.के. मिश्रा, वरिष्ठ स्टेट अवॉर्डी गायक उमेश सिंह “सुशील”,रॉक एंड रोल संस्थान के निदेशक ऋषि कुमार और समकालीन तापमान के पत्रकार राजेश पाठक षनेशवरी विद्या कला प्रांगण के वंदना रुचिता उपस्थित होकर अपने विचार सावन के अवसर पर दिए।आरंभ में स्वागत भाषण आगंतुक अतिथियों कलाकारों माता और बहनों को स्वागत वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार मानव ने किया एवं समारोह की अध्यक्षता विनोद पंडित ने किया।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से 37वां “बिहारश्री रत्न सम्मान” डॉक्टर राजेश कुमार,रंजीत रंजन सिंहा,मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना,मंजर सुलेमान,सौम्या धवन,रवि रंजन, सुनिधि सुमन के अलावे फिल्म निर्देशक व समाजसेवी कृष्णाजी शर्मा उर्फ शालीमार एवं मुंबई से शूटिंग करने के बाद पहुंची सिने अभिनय विधा में अंशिका सिंह को सम्मान स्वरूप आकर्षक ट्रॉफी,सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम अतिथियों के हाथों दिया गया।देर रात तक गीत,संगीत और नृत्य से परिपूर्ण सावन पर आधारित कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संयोजिका रूपा गुप्ता ने बखूबी कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी।भाग लेने वाले कलाकार शिव वंदना गेआई जोगिया कजरी सुनिधि सुमन एवं सौम्या धवन से शुरुआत होकर अरुण कुमार गौतम, रेखा जयसवाल,अलीजा बानो, नीलू कुमारी, चंद्र पूर्णिमा, दिव्याश्री,अंजलि,किरण, शांति कुमारी, शालिनी गुप्ता,रंजीत रंजन सिंहा,परी संगत हारमोनियम पर विनोद पंडित और अरुण कुमार गौतम, नाल पर सतीश उपाध्याय, खंजरी पर सुनील पांडे, तबले पर सन्त कुमार थे।संपूर्ण मंच संचालन आयोजक/ निवेदक कला संस्कृति पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी “संत” ने किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहुत हुई झंडा बरदारी, अब लेकर रहेंगे हिस्सेदारी : आदिल हसन, एआईएमआईएम प्रवक्ता

Tue Jul 25 , 2023
बहुत हुई झंडा बरदारी, अब लेकर रहेंगे हिस्सेदारी : आदिल हसन, एआईएमआईएम प्रवक्ता।पूर्णिया । एआईएमआईएम के द्वारा पूर्णिया के “अंबेडकर सदन, पूर्णिया” में आज एक पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि पूर्णिया और […]

You May Like

Breaking News

advertisement