अंगद यादव के हत्या काण्ड मामले मे एक अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।

हङ
👉चर्चित अंगद यादव हत्या काण्ड का एक नफऱ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 08/03/2021 को रात्रि में हुए अंगद यादव हत्याकांड जैसा संगीन अपराध थाना मुबारकपुर अन्तर्गत ग्राम नीबी गाँव के पार सिक्स लेन के बगल मे अंगद यादव पुत्र कपिलदेव यादव निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ की सिधारी से घर वापस आते समय रात्रि करीब 10.30 बजे अभियुक्त शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र जयनाथ चौबे निवासी ग्रा. कारीसाथ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ आदि द्वारा योजना बनाकर हत्या कर देने तथा मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे वादी मुकदमा श्री इन्द्रजीत यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के लिखित तहरीर के अधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-49/2021 धारा- 302,120बी ,506 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
आज दिनांक 17.03.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबीर के सूचना के अधार परअभियुक्त शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र जयनाथ चौबे निवासीगण ग्रा. कारीसाथ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को सठियाँव बाजार जहानागंज मोड के पास से समय 06.45 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण – शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र जयनाथ चौबे निवासीगण ग्रा. कारीसाथ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ पूछने पर बता रहा है कि साहब करीब 5-6 महीना पहले मुर्गे की दावत में मैं व पिन्टू यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी ग्रा. कारीसाथ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ व बृजेश यादव उर्फ ललई पुत्र इन्द्रासन यादव निवासी बलईसागर थाना जहानागंज आजमगढ इक्कठा हुए थे। उसी दावत में मेरे ही गांव के राम रतन यादव जो सिधारी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैनी का काम करते है उनको भी आना था तो मेरी मोबाईल से पिन्टू यादव ने रामरतन की मोवाईल पर फोन किया तो फोन रामरतन का साथी सेल्समैन अंगद यादव ने उठाया तो पिन्टू यादव ने कहा कि राम रतन से मेरी बात कराओ तो अंगद यादव ने बताया कि अभी वह लैट्रिन करने गये है। बात चीत के दौरान ही पिन्टू व अगंद यादव से गाली गलौज हो गया इसके बाद फोन कट गया इसके बाद रतन आये और पिन्टू यादव से बात किये और कहे कि तुम्हे मेरे सहयोगी सेल्समैन से ऐसे बात नही करनी चाहिए थी इसके बाद लगभग 10 मिनट बाद फिर अंगद यादव का फोन रतन के मौबाइल से आया और पिन्टू यादव को गाली देते हुए कहे कि तुम कितने बडे गुण्डे हो सामने आओगे तो देखूगा मैं भी कम नही हूँ इस पर पिन्टू यादव ने कहा कि चलो जब मिलोगे तो तुम्हे पता चल जायेगा और मैं तुम्हे छोडुगा नही गोली मार दूगाँ ,इसके बाद रतन यादव से मुलाकात हुई तो वह अपनी सफाई दिया और बात खत्म हो गयी । इसी बीच पिन्टू यादव प्रधानी का चुनाव लडने की तैयारी करने लगा तथा रतन भी प्रधानी के चुनाव की तैयारी करने लगा कि दोनो लोग प्रचार करने लगे कि गांव में दुष्प्रचार होने लगा कि शराब का सेल्समैने गाली दिया और पिन्टू यादव कुछ नही कर पाये इस बात पर पिन्टू यादव को आत्मग्लानि हुई तो पिन्टू यादव ने यह बात बृजेश यादव उर्फ ललई तथा मुझको बताया एवं हम तीनो लोगो ने अगंद यादव की हत्या करने की योजना बनाई बृजेश यादव उर्फ ललई यादव के पास पिस्टल था पिन्टू यादव के कहने पर ललई यादव हत्या करने के लिये तैयार हो गया। मुझको भी इस बात की जानकारी थी। मैने अंगद यादव के आने जाने की रेकी करके पिन्टू यादव व बृजेश उर्फ ललई यादव को बताया। योजना के अनुसार दिनांक 08/03/21 की रात को पिन्टू यादव व ललई यादव ने नीवी वुजुर्ग गांव सिक्स लेन के पास हत्या कर दिये। सुबह इस बात का मुझे पता चला कि थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसमें मेरा भी नाम दर्ज है। तबसे मैं लुक छिप कर रह रहा था। आज मैं अपने वकील से मिलने के लिये यही इन्तार कर रहा था कि आप लोग पकड लिये।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 49/2021 धारा- 302,120बी ,506 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र जयनाथ चौबे निवासीगण ग्रा. कारीसाथ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रक के पीछे आ रहे कंटेनर ने मारी टक्कर चालक परिचालक घायल

Thu Mar 18 , 2021
कन्नौज ट्रक के पीछे आ रहे कंटेनर ने मारी टक्कर चालक परिचालक घायल कन्नड़ जनपद के जसोदा चौकी क्षेत्र के जलालपुर पनवारा रोड पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया […]

You May Like

advertisement