केंद्रीय विद्यालय की आईसीसी समिति गठित, डा. उजमा कमल बनी एनजीओ सलाहकार सदस्य

केंद्रीय विद्यालय की आईसीसी समिति गठित, डा. उजमा कमल बनी एनजीओ सलाहकार सदस्य

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय दिल्ली के आदेशानुसार कार्य स्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 की धारा4(2)के अनुपालन में केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल बरेली के सभी कर्मचारियों के लिए कार्य स्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु पांच सदस्यों की आंतरिक शिकायत समिति(आईसीसी) का गठन किया गया है। आंतरिक शिकायत समिति में ह्युमेन चेन संस्था की प्रदेश सचिव डा उजमा कमर सलाहकार एनजीओ सदस्य नियुक्त किया गया है। बता दें कि डा. उजमा कमर लगातार संस्था के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहीं हैं। साथ ही समिति में क्षेत्रीय कार्यालय की सहायक आयुक्त अर्चना जायसवाल को प्रिसाइडिंग आफिसर नामित किया गया है। इस पांच सदस्यीय टीम में ह्युमेन चेन संस्था की प्रदेश सचिव डा उजमा कमर, डा. इतवारी लाल, पीजीटी पलक सक्सेना और टीजीटी शिखा रानी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना बारादरी के जोगी नवादा शाह नूरी मस्जिद में राख डाल कर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को भड़काने के सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत न होने के संबंध मे आई जी से मिला

Sat Jul 29 , 2023
थाना बारादरी के जोगी नवादा शाह नूरी मस्जिद में राख डाल कर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को भड़काने के सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत न होने के संबंध मे आई जी से मिला दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जमात रजा ए मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान मियां* के दिशा निर्देश अनुसार […]

You May Like

Breaking News

advertisement