द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सायकल रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पुनरीक्षण माह में कोई मतदाता न छूटे के ध्येय वाक्य पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की की अपील

नेताजी चौक से कचहरी चौक होते हुए स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान जांजगीर तक किया रैली का आयोजन

 जांजगीर-चांपा 03 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 को मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उद्घाटन कल ‘‘कोसा, कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर विशाल सायकल रैली जिला मुख्यालय के नेताजी चौक से प्रातः 7.30 बजे प्रारंभ होकर कचहरी चौक होते हुए स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान जांजगीर तक निकाली गई। सायकल रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ ज्योति पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, युवा, दिव्यांग, थर्ड जेण्डर, वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों के साथ सायकल चलाकर स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान जांजगीर तक पहुंचे।
      इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री चौधरी ने उपस्थित सभी नागरिको को शपथ/संकल्प दिलाई तथा सभी युवाओं एवं नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 को जो भी युवा 18 वर्ष के हो रहे हैं, वे सभी मतदाता सूची में अपने नाम जुडवा सकते हैं। निर्वाचन संबंधी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए 31 अगस्त तक बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे, वहां पर जाकर समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बाद आने वाले समय में अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाएं तथा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
     इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, अपर कलेक्टर श्री गुड्डुलाल जगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. आराध्या राहुल कुमार, अनुविभागीय अधिकारी रा. जांजगीर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान शाह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री टी. पी. भावे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.आर.सोम, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला मुख्यालय के गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालयीन, स्कूली छात्र-छात्राएं, थर्ड जेण्डर एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की ओर से किया गया पौधरोपन

Thu Aug 3 , 2023
भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की ओर से किया गया पौधरोपन फिरोजपुर 03 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी के अंतर्गत संस्कृत सप्ताह प्रकल्प के आधीन शाम को मुक्तसर रोड पर वृक्ष रोपण किया गया ।जिसमें मुख्य तौर पर पीपल और वट के वृक्ष लगाए […]

You May Like

Breaking News

advertisement