कुवि दीक्षांत समारोह में आईआईएचएस के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी

कुवि दीक्षांत समारोह में आईआईएचएस के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि को 8 अगस्त तक बढाया गया।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में अब आई.आई.एच.एस. के विद्यार्थियों को भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है। सत्र 2022 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आईआईएचएस (इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एण्ड ऑनर्स स्टडीज) के विद्यार्थियों को पहली बार अपनी डिग्री कुवि परिसर के अन्य विभागीय विद्यार्थियों के साथ लेने का शुभ अवसर मिलेगा। इसके साथ ही कुवि प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी पंजीकरण की तिथि को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है। कुवि प्रशासन द्वारा इस दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां युद्व स्तर पर जारी है, प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। कुवि कुलपति माननीय प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि केयू इतिहास में पहली बार आईआईएचएस के विद्यार्थी जिन्होंने मई 2022 सत्र में अपनी स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए विश्वविद्यालय सभागार (श्रीमद् भगवदगीता सदन) में होने वाले दीक्षांत समारोह में बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। उक्त छात्र-छात्राओं द्वारा इस संबंध में कुलपति महोदय से कई बार प्रार्थना की गई कि उनके लिए विश्वविद्यालय वैबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की मंजूरी दी जाए जिन पर संज्ञान लेते हुए कुलपति महोदय ने शनिवार को इस बारे विशेष बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए क्योंकि जब से आईआईएचएस को संस्थान का दर्जा मिला है, तभी से विद्यार्थी प्रयासरत रहे कि उन्हें भी अपनी डिग्री अन्य विभाग/संस्थान के विद्यार्थियों के साथ अवार्ड की जाए।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि परिसर की स्नातक/स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) कक्षाओं के विद्यार्थी जिनका पहले से ही पोर्टल पर डाटा उपलब्ध हैं और जो किन्हीं कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, उनके लिए भी पंजीकरण की तिथि 5 अगस्त से बढ़ाकर 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में हमेशा से ही एक ऐसा विशेष अवसर होता है जिसमें शुरू के वर्षो में की गई कड़ी मेहनत को लक्ष्यों की प्राप्ति व सफलता की प्राप्ति से जुड़ते हुए विद्यार्थी देखते हैं, इसलिए विद्यार्थियों में दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस समारोह में सभी डिग्री धारको को इस बार दीक्षांत उपदेश की प्रति व गीता की एक प्रति भी उपलब्ध करवाई जाएगी जोकि उनके आने वाले जीवन के लिए समस्याओ का समाधान करने में सहायक सिद्व होगी व अच्छे नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपना सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे व भारत की गौरवशाली संस्कृति को आगे बढ़ाने में अग्रसर रहेंगे। समारोह में डिग्री धारकों व टॉपरों को मुख्यातिथि व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कुवि परीक्षा शाखा 2 के नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया की दीक्षांत समारोह में सभी विभागों के विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर रहे है तथा विद्यार्थियों की डिमांड को देखते हुए रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ाया गया है। अभी तक 1100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है और आईआईएचएस के विद्यार्थियों को भी इस बार माननीय कुलपति जी के आदेशों से पहली बार दीक्षांत समारोह में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मांगें जल्द पूरा करने के आश्वासन पर नप सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म

Sat Aug 5 , 2023
मांगें जल्द पूरा करने के आश्वासन पर नप सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल खत्म। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नप कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने सरकार द्वारा मिले निर्देशों को रखा कर्मचारियों के सामने, मांगे जल्द पूरी होने के आश्वासन पर सहमत हुए कर्मचारी। कुरुक्षेत्र 5 […]

You May Like

Breaking News

advertisement