अररिया बिहार: मारवाड़ी युवा मंच का साइक्लोथोन 27 अगस्त को,150 प्रतिभागी होंगे शामिल

मारवाड़ी युवा मंच का साइक्लोथोन 27 अगस्त को,150 प्रतिभागी होंगे शामिल

अररिया
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा फारबिसगंज के द्वारा आगामी 27 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौक़े पर साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर अभी से तैयारियां ज़ोरों पर है।इसी कड़ी में सोमवार को मंच के अध्यक्ष सीए निशांत गोयल की अध्यक्षता में कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी।बैठक में
कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श के साथ साथ तमाम सदस्यों को ज़िम्मेवारी सौंपी गयी।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव कुणाल केडिया एवं कोषाध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि साइकलोथोन देश के अलग अलग शाखा में किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली एवं समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि साइकलोथोन में भाग लेने के लिए 8 अगस्त, मंगलवार से पंजीकरण शुरू हो जाएगा और पहले 150 पंजीकृत लोगों को ही साइकलोथोन में हिस्सा लेने की अनुमति मिल पाएगी।कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी देते हुए ई आयुष अग्रवाल एवं आदर्श गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए लोगों से जनसम्पर्क भी किया जा रहा है और तमाम अन्य संस्थाओं से भी इसमें काफ़ी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफ़ी उत्साह है और इसकी सफलता के लिए काफ़ी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के प्रबुद्धजनों को भी इसमें सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विशाल गोलछा, दिलीप गौतम, सीए नितेश अग्रवाल, शुभम फ़िटकिरीवाला, हर्ष बैद, यश जैन, प्रमोद केडिया, अमन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सुधांशु बाँयवाला, अमन धनावत व दर्जनों सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया बिहार: साहित्यकार डा. वासुदेव शरण अग्रवाल की मनी जयन्ती

Mon Aug 7 , 2023
साहित्यकार डा. वासुदेव शरण अग्रवाल की मनी जयन्ती अररियाफारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी में पं० रामदेनी तिवारी ‘द्विजदेनी’ क्लब के द्वारा शिक्षाविद् सह भारतीय संस्कृति, पुरात्व के मर्मज्ञ विद्वान और हिन्दी साहित्य जगत के उच्च कोटि के विचारक, समालोचक निबंधकार ,साहित्यकार डा. वासुदेव शरण अग्रवाल की जयन्ती बाल साहित्यकार हेमन्त यादव […]

You May Like

Breaking News

advertisement