अररिया बिहार: फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर रेल संघर्ष समिति देगी सांकेतिक धरना,बैठक में बना मसौदा

फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर रेल संघर्ष समिति देगी सांकेतिक धरना,बैठक में बना मसौदा

अररिया
फारबिसगंज स्टेशन सलाहकार समिति की प्रस्तावित प्रथम बैठक को लेकर नवगठित कमेटी के सदस्यों ने डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा के निवास पर एक बैठक की।इस बैठक में फारबिसगंज स्टेशन की समस्याओं, जिसमें यात्री सेवाओं में विस्तार, नई ट्रेनों के परिचालन, स्टेशन परिसर, शौचालय ट्रेन के डिब्बे की सफाई, अतिक्रमण, प्लेटफार्म संख्या 4 से रैकप्वाइंट हटाने ,शहर स्थित चारों रेलवे लेवल क्रॉसिंग का उन्नयन ,रेम्प का निर्माण सुभाष चौक पर आरओबी का निर्माण ,इस रेलखंड में डेमु के स्थान पर मेमू ट्रेन चलाया जाना, ट्रेनो के ठहराव समय को बढ़ाएं जाने जैसे प्रस्ताव, मांगो एवं सुझावो की रूपरेखा तैयार की गई।
इस बैठक में नगर परिषद की मुख्य पार्षद सह स्टेशन सलाहकार समिति की सदस्य वीणा देवी, सुभाष अग्रवाल ,अवधेश कुमार साह, राकेश रोशन, सुनील मिश्रा,सुशील घोषाल बंटी राखेचा आदि मौजूद थे। जबकि पूर्व सांसद सुखदेव पासवान,डीआर यूसीसी सदस्य बच्छराज राखेचा एवं विनोद सरावगी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अनौपचारिक बैठक में अब तक फारबिसगंज से दरभंगा और सहरसा के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने पर भी चर्चा की गई। इस मुद्दे पर सभी सदस्य काफी आक्रोशित दिखे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया इस गंभीर मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रेल संघर्ष समिति के बैनर तले स्टेशन परिसर पर एक शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना दिया जाए जिसकी संभावित तिथि 20 अगस्त रविवार होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया बिहार: कृषि उत्पाद संगठन से जुड़ कर किसान बनेगे आत्मनिर्भर :के के मौर्य

Mon Aug 7 , 2023
कृषि उत्पाद संगठन से जुड़ कर किसान बनेगे आत्मनिर्भर :के के मौर्य अररियाकेंद सरकार ने 10 हजार एफ़पीओ स्कीम के तहत पूरे देश मे दस हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पाद संगठन का संवर्धन किया जा रहा है […]

You May Like

Breaking News

advertisement