कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन

कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन

 

भेलसर(अयोध्या)रूदौली रेलवे स्टेशन का काया कल्प योजना के तहत नया भवन बनाने के साथ अग्रेजो के जमाने के बने भवन का वजूद खत्म हो जाएगा।पुराने भवन को तोड़कर नए भवन को बनाए जाने का टेंडर  रेलवे करा चुका है।रेलवे के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन का स्वरूप आधुनिक होगा।

लखनऊ और अयोध्या के बीच के सबसे अधिक राजस्व वाले स्टेशन में शामिल पूर्व रेलवे स्टेशन का पुराना भवन अंग्रेजों के समय का है।दो प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन में अभी तक दो रेल लाइन है जिसमे एक मेन लाइन एक लूप लाइन है।नए रेलवे स्टेशन भवन में स्टेशन कंट्रोल रूम,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,कंट्रोल रूम,आरक्षण कक्ष,टिकट वितरण काउंटर,प्रतीक्षालय,आरपीएफ चौकी कक्ष के अलावा  कर्मचारियों के सभी आवास नए बनाए जाएंगे।रेलवे सिविल निर्माण शाखा के सहायक अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बनने वाले दोनों प्लेटफार्म की लंबाई  265 मीटर होगी।दो मेंन लाइन और दो लूप लाइन होगी।कायाकल्प होने पर दो मेन लाइन और दो लूप लाइन बनाई जाएगी।मुख्य भवन और रेलवे लाइनों को बनाने के साथ हाई लेवल का दो प्लेटफार्म बनाया जाएगा।पुल और नए आवसीय भवन बनाये जाएँगे।रेलवे निर्माण शाखा के सहायक अभियंता बनवारी लाल ने बताया भेलसर रूदौली मार्ग के रेलवे ओवरब्रिज का काम मई में पूरा हो जाएगा।तो वही दूसरी ओर रुदौली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के नए भवन के लिए भूमि पूजन 20 मार्च को संसद लल्लू सिंह करेगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का हुआ स्वागत

Fri Mar 19 , 2021
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का हुआ स्वागत मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या भेलसर(अयोध्या)भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का निषाद समुदाय सहित अन्य ने रुदौली आगमन पर स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम निहाल निषाद का रुदौली आगमन पर निषाद समुदाय सहित अन्य ने त्रिभुवन निषाद के नेतृत्व में स्वागत […]

You May Like

advertisement