बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का हुआ समापन

कृषक संगोष्ठी में किसानो ने जैविक खेती,नवीन कृषि यंत्रों और तकनीकों की ली जानकारी

विधिक संगोष्ठी में नागरिकों को दी गई कानूनी अधिकारों की जानकारी

जांजगीर-चांपा 19 सितम्बर 2023/ संविधान निर्मात्री सभा के पूर्णकालिक सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठा. छेदीलाल की 67 वीं पुण्य स्मृति में दो दिवसीय स्मृति समारोह का शहीद स्मारक परिसर (कचहरी चौक) जांजगीर में समापन किया गया। इस अवसर पर आज बैरिस्टर ठा. छेदीलाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कि गयी साथ ही कृषक संगोष्ठी, विधिक संगोष्ठी, देश भक्ति आधारित आर्केस्ट्रा, कत्थक नृत्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

       विधिक संगोष्ठी में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार अधिवक्ता श्री रामायण प्रसाद यादव, त्रिभुवन प्रसाद जांगड़े, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी । संगोष्ठी में कानूनी सेवा अधिनियम-1987, नालसा योजना-2015, नये विधिक संशोधन , लोक अदालत , विधिक सहायता क्लीनिक ,विभिन्न कानूनों और कल्याण योजनाओं आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बताया गाया की दिव्यांग, हिरासत में लिए गए व्यक्ति, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के सदस्य, अपादा प्रभावित, थर्ड जेंडर तथा अन्य पात्र नागरिक मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। नि:शुल्क कानूनी सेवाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी माननीय न्यायालयों में प्रदान की जाती हैं, ताकि कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।

जैविक मेला और मिलेट्स कार्निवल का हुआ आयोजन

        बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल समारोह के समापन अवसर पर कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में जैविक मेला और मिलेट्स कार्निवल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर किसानो को नवीन कृषि तकनीको के साथ आधुनिक यंत्रों की जानकारी से अवगत करने, कृषक सम्मेलन में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों से फसलों को बीमारियों से बचाने, उत्पादन बढ़ाने की जानकारी भी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में जैविक खेती , मिलेट्स उत्पादन करने, मिलेट्स के फायदे को जानने के साथ जिले के किसानों को विभागीय स्टालों में मछली पालन, सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने, कुक्कुट पालन करने की प्रेरणा भी आधुनिक तकनीकों के साथ दी गई। एक ही स्थल पर कई जानकारियां मिलने पर किसानों ने खुशी जताई और इस तरह के आयोजन की खूब सराहना भी की। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोरंजन का लाभ उठाने के साथ ही किसानों को यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़ेवाल, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, कृषि उपज मंडी नैला अध्यक्ष श्री ब्यास नारायण कश्यप, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, श्री राज कुमार साहू , श्री लखनलाल साहू ,अध्यक्ष बैरिस्टर अकादमी श्री देवेश सिंह, डॉ परस शर्मा, श्री सतीश सिंह,अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य , श्री अजय केशरवानी सहित जनप्रतिनिधी गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान सभा की राज्य समिति पुनर्गठित : संजय पराते संयोजक, ऋषि गुप्ता और वकील भारती बने सह संयोजक; फरवरी में होगा राज्य सम्मेलन

Tue Sep 19 , 2023
रायपुर। अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा की राज्य समिति का पुनर्गठन किया गया है। यह पुनर्गठन किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव वीजू कृष्णन तथा संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अवधेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। वीजू कृष्णन ने देश में जारी कृषि संकट, संयुक्त किसान […]

You May Like

Breaking News

advertisement