बिहार अररिया: तहूर फाउंडेशन की तरफ से हुआ मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन

तहूर फाउंडेशन की तरफ से हुआ मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन

आवश्यक जांच के बाद निःशुल्क दवा भी दी गई

अररिया
सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झमटा गांव में तहूर फाउंडेशन की तरफ से पंचायत भवन परिसर में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। इसके लिए कई काउंटर लगाए गए थे। जहां रजिस्ट्रेशन से लेकर संबंधित जांच तक की इंतजाम किया गया था। उक्त जानकारी मुफ्त मेडिकल कैंप के संयोजक सह तहूर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सह डीजीपी आंध्रप्रदेश व बलवात निवासी अहसन रेजा की धर्मपत्नी व तहुर फाउंडेशन के निदेशक श्रीमति गजाला अहसन ने देते हुए बताया कि सभी तरह के जांच के बाद दवाई भी फ्री में दी गई । उन्होंने कहा कि मुफ्त मेडिकल कैंप के आयोजन का उद्देश्य , इस पिछड़े क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में सेहत को लेकर जागरुक करने का है और लोगों से कहा कि आज के आधुनिक जीवन शैली को परिवर्तन कर अपने को थोड़ा प्रकृति की तरफ लेजाना है,जहां जीवन में योग,कसरत, वर्जिश, योगा का स्थान हो । उन्होंने कहा कि इस मौके पर अलग अलग स्टाल बनाकर रोगी का पहले रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ और फिर वजन नाप कर बीपी, शुगर आदि बीमारी की जांच बारीकी से चिकित्सकों व तकनीशियन द्वारा की गई। मौक़े पर डॉ आफताब आलम, डॉ बजगा अंजुम आदि सहित कोडिनेटर सालिक अनवर,शाहनवाज हुसैन,अली आफताब आलम सहित कई तकनीशियन कर्मी भी मौजूद थे । बताया गया कि माहिर डाक्टरों द्वारा मुफ्त में जांच कर ईलाज और दवाइयां भी दिया गया। जानकारी अनुसार तहूर फाउंडेशन के सौजन्य से मुफ्त मेडिकल हेल्थ जांच कैंप का आयोजन जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के झमटा गांव के पंचायत भवन में किया गया था। जिसमे सैंकड़ों लोगों ने फाउंडेशन द्वारा संचालित मुफ्त मेडिकल हेल्थ कैंप का लाभ उठाया। आस पास के लोगों ने फाउंडेशन द्वारा संचालित फ्री मेडिकल जांच कैंप में जाकर अपनी अपनी सेहत से संबंधित विभिन प्रकार की जांच मुफ्त में किए । जहां स्थानीय लोगों ने इस नेक कार्य को दिलों से सराहा और तहूर फाउंडेशन के सदस्यों व उनके टीम के सदस्यों, डॉक्टरों ,कर्मियों को दिल से दुआए दीं। इस मुफ्त मेडिकल कैंप में कई आवश्यक जांच भी निशुल्क किया गया। जैसे, बीपी ,मधुमेह आदि की जांच कर चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय सलाह देते हुए दवाइयां भी वितरीत की गई। जहां विभिन्न गांव व टोलों से आए हुए विभिन्न प्रकार के रोगियों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। चेकअप कर उन्हें आवश्यक दवाई व सलाह भी दी गई । कुछ कुछ अंतराल पर कॉर्डिनेटर सालिक अनवर ने आयोजित फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप का बीच बीच में मॉनिटरिंग भी करते देखे गए। इस फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप में स्थानिये लोगों , चिकित्सकों व अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजक ने सबका धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

Tue Sep 19 , 2023
प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजितअररियाऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संगठन के अध्यक्ष राशीद जुनैद की अध्यक्षता में जेपी सभा भवन फारबिसगंज के प्रांगण में समारोहपूर्वक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर […]

You May Like

Breaking News

advertisement