उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड द्वारा सिक्योर हिमायल परियोजना की कार्यशैली 25 सितंबर को,

वी वी न्यूज

उत्तराखंड जैब विविधता बोर्ड द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना की कार्यशाला 25 सितम्बर को

देहरादून । उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना के अन्तर्गत महत्वपूर्ण कार्यशाला दिनांक 25.09.2023 को होटल अकेता, 113 / 1-2 राजपुर रोड, देहरादून में प्रातः 10:30 से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सिक्योर हिमालय परिदृश्य में परियोजना के अन्तर्गत प्राप्त परिणामों को सशक्त करना और इससे उत्पन्न प्रभावों को प्रदर्शित करने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास करना है। इस संदर्भ में प्रस्तावित कार्यशाला में गंगोत्री— गोविन्द (उत्तरकाशी) एवं दारमा ( पिथौरागढ़) परिक्षेत्र से 29 जैव विविधता प्रबन्धन समितियों के प्रतिभागी स्थानीय हितधारकों के मध्य परियोजना में प्राप्त सफलता की कहानियां तथा अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां को साझा किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, माननीय वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री , उत्तराखण्ड रहेंगे तथा आर०के० सुधांशु, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन एवं अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) भी उपस्थित रहेंगे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार पूर्णिया:पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में रिकॉर्ड खिलाड़ियों के साथ होने जा रहा है।

Sun Sep 24 , 2023
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में रिकॉर्ड खिलाड़ियों के साथ होने जा रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का प्रथम एवं द्वितीय चरण का ड्रॉ संपन्न। पूणिया जिला जाने – माने पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों, रजिस्टर स्कूल एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement