बरेली: बराहे मेहरबानी जुलुस में डीजे लेकर न आएं रसूल ए करीम के नक्शे कदम पर चलते हुए अमन व भाईचारे का पैग़ाम दे

बराहे मेहरबानी जुलुस में डीजे लेकर न आएं रसूल ए करीम के नक्शे कदम पर चलते हुए अमन व भाईचारे का पैग़ाम दे

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अंजुमने अपना जुलुस ए मोहम्मदी के मंच तक आने का रास्ता समझ लें । बिहारकलां,डेलापी आदि जगहों की अंजुमने अपने निर्धारित रास्ते से होते हुए कोहाड़ापीर पम्प पहुँचकर भूड़ कब्रिस्तान, दीवानखाना चौराहा,शाहबाद,कला केंद्र,शराफ़त मियाँ का मज़ार,मनिहारो वाली से घण्टाघर
पुराने शहर ईठपजा चौराहा से मूर्ति नर्सिंग होम,कोला डिपो,चमेली की बगिया,भूडो की मठिया,तकिया चौक चौराहा, जाटव चौराहा,ब्रामपुरा,दिलदार मार्किट,शाहबाद,कला केंद्र, शराफ़त मियाँ का मज़ार,मनिहारो वाली से घण्टाघर ,सीबीगंज,किला की ओर से आने वाली अंजुमने बड़ा बाजार रोड़ से घण्टाघर जंक्शन, सुभाषनगर, बिहारीपुर आदि क्षेत्रों से अंजुमने मोतीपार्क से होते हुए कुमार टॉकीज़ पहुँचेगी।
जुलुस से पहले पहले रास्तो को दुरुस्त कराने के लिये घण्टाघर से लेकर कुतुबखाना, कोतवाली तक अधिकारियों निरीक्षण किया नगर निगम व पुल के अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिये इस मौके पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे,नगर मजिस्ट्रेट रीनू सिंह,एसपी सिटी राहुल भाटी,सीओ श्वेता यादव,शान अहमद रज़ा,हाजी जावेद खान,पम्मी खान वारसी मौजूद रहे कोतवाली में बैठकर जुलुस के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से अंजुमनों के रास्तों की साफ सफाई आदि को ठीक कराने को कहा।
अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सचिव शान अहमद रज़ा ने कहा कि जुलुस ए मोहम्मदी की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई।जुलुस ए मोहम्मदी की सरपरस्ती दरगाह आला हजरत के प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ाँ सुब्हानी मियाँ और कयादत सज्जादानशीन हज़रत मुफ़्ती अहसन रज़ा ख़ाँ क़ादरी करेंगे,पम्मी खान वारसी ने कहा कि आपत्तिजनक मैसेज व पोस्ट से दूर रहे सोशल मीडिया पर गलत व अफवाहों वालो मैसेज को आगे न बढ़ाये,अमन भाईचारे के साथ जुलूस में शामिल हो।
हाजी उवैस खान व हाजी शावेज़ हाशमी ने कहा कि डीजे पूरी तरह बैन,दुरुस्त ओ सलाम के पढ़ते चले जुलुस ए मोहम्मदी में,आक़ा की यौमे पैदाईश के मौके अमन और भाईचारे को बढ़ाकर आक़ा की मोहब्बत का इज़हार करें।
बैठक सय्यद आसिफ मियाँ,शान अहमद रज़ा,पम्मी खान वारसी,हाजी उवैस खान,हाजी जावेद खान,शारिक बरकाती,हाजी शावेज़ हाशमी,हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी, हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, मोहम्मद ऐजाज़ आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बेटियों को ईदमिलादुन्नबी का तोहफा, 121 लड़कियों को आला हज़रत ताजुशशरिया सोसाइटी मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी

Thu Sep 28 , 2023
बेटियों को ईदमिलादुन्नबी का तोहफा, 121 लड़कियों को आला हज़रत ताजुशशरिया सोसाइटी मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगीईद मिलाद-उन-नबी को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाने की अपील: फरमान मियां दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर […]

You May Like

Breaking News

advertisement