बिहार पूणिया: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ” सर ” ने अंडर 11 शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का उद्घाटन पनोरमा इंडोर हॉल में किये

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ” सर ” ने अंडर 11 शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का उद्घाटन पनोरमा इंडोर हॉल में किये।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ” सर ” ने उद्घाटन सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की उत्साह देख मैं अचंभित हूं।

    पूणिया। स्थानीय पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के इंडोर हॉल में पनोरमा स्पोर्टस सीजन 6 का उद्घाटन पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " ने विधिवत फीता काटकर एवं माउंट सिनाई मिशन स्कुल कसबा के निदेशक श्री निकेश गिलमल के साथ शतरंज खेल का चाल चल अंडर 11 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। स्कूल के बच्चों ने बूके देकर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर" का स्वागत की।
उद्घाटन के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " ने अपने सम्बोधन में कहा कि शतरंज खेल से मस्तिष्क का चौव गुना विकास तो होता है साथी साथ उन्होंने कहा कि कलकुलेशन पावर भी बढ़ता है खिलाड़ियों की उत्साह देख मैं अचंभित हूं। 
 ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि अंडर 11 बालक एवं बालिका वर्ग का प्रतियोगिता 01 एवं 02 अक्टूबर अंडर 16 आयु वर्ग बालक एवं बालिका 03 एवं 04 अक्टूबर और ओपन टू ऑल प्रतियोगिता 05 एवं 06 अक्टूबर को पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के इंडोर हॉल में खेला जाएगा।
 अंडर -11 बालक एवं बालिका वर्ग में कूल 90 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेल रहे हैं ।
   मैच परिणाम:-
 ===========

प्रथम चार चक्र की समाप्ति के बाद चार में चार अंक
अर्जित करके शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-
ध्रुव जयपुरिया ,आर्यन, देव कुमार, हर्ष राज, दूसरे स्थान 3.5
कुणाल प्रकाश, तीसरा स्थान चारवी बोध, चौथा स्थान अभिनव विशाल, यावी गोलछा अंकित कुमार तिवारी,कमलनाथ कमलनाथ, कुणाल कुमार सिंह,पलक जैन, दिव्यम कुमार जिज्ञा सिंह,हरिदांस जैन, प्रशांत कुमार, खुष्कर जबकि पीछे चल रहे हैं यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक दौड़ में पहुंच चुकी है । दुसरे चरण का मुकाबला कल सुबह 8:00 बजे से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के इंडोर हॉल में खेला जाएगा।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 प्रतियोगिता के अवसर पर शतरंज के मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी नीरोज खान एवं शतरंज क्लब के सचिव साह अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अमृत साजन निभा रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित मो नैयर अली, सैदय जब्बार हुसैन, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार , बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, चंदन कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: अंडर 16 आयु वर्ग वॉलीबॉल :-‌ बालक वर्ग में डी ए पी एस सुदीन चौक ने सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी को 20-13 से हराया

Sun Oct 1 , 2023
अंडर 16 आयु वर्ग वॉलीबॉल :-‌ बालक वर्ग में डी ए पी एस सुदीन चौक ने सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी को 20-13 से हराया।बैडमिंटन:- बालक वर्ग में अंडर 16 आयु वर्ग में अभिषेक कुमार एकलव्य सेंटर ने किशोर कुमार एकलव्य को 21-06 एवं 21-11 से हराया। बास्केटबॉल:- बालिका वर्ग […]

You May Like

Breaking News

advertisement