गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन समारोह”भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा किया गया

“गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन समारोह”भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा किया गया

फ़िरोज़पुर 03 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल, भगवती इनकलेव, सतीये वाला बाई पास, फिरोजपुर शहर मे किया गया।इस समारोह मे श्रीमति प्रभा भास्कर पैटर्न इन चीफ विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल मुख्य अतिथि,श्री एस एन रुद्रा निर्देशक विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल,सुमेश चन्द्र मिश्रा प्रिन्सिपल डी सी माडल इन्टरनेशनल स्कूल, सुनील कुमार जैन क्षेत्रीय सचिव (सेवा), सुमन कान्त विज कनवीनर नेशनल ग्रुप सॉन्ग कॉम्पिटिशन भारत विकास परिषद सम्मानित अतिथि रहे। समारोह का शुभआरम्भ मुख्यअतिथि तथा सम्मानित अतिथियौ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गाया गया। विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के बच्चो ने स्वागतम गीत गाकर वातावरण को आनंदमय बनाया। भारत विकास परिषद पंजाब साउथ के उपाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा ने सभी अतिथियो, विभिन्न स्कूलौ से आए अध्यापकगण, विद्यार्थियों एवं परिषद के सदस्यौ का हार्दिक अभिनंदन किया। स्टेज सेक्रेट्री श्री विनोद गोयल ने भारत विकास परिषद के इतिहास और कार्यशैली की जानकारी दी। विभिन्न 23 स्कूलौ के 23 अध्यापकगण तथा 24 विद्यार्थियो को मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथियौ व परिषद के सदस्यौ द्वारा सामान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । श्री एस. एन. रुद्रा और सुमेश चन्द्र मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे गुरु-शिष्य के सम्बंधौ और व्यक्तिगत अनुभव शेयर किए। क्षेत्रीय सचिव श्री सुनील कुमार जैन ने परिषद द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकल्पौ विशेषकर सेवा के प्रकल्पौ के बारे मे जानकारी सांझी की तथा परिषद की फिरोजपुर शहर शाखा की प्रशंसा करते हुए बताया कि पंजाब प्रांत (साउथ )की 7 जिलो की 32 शाखाओं मे सबसे बढ़िया काम करती है। अन्त मे विद्यार्थियो ने अपने 2 अध्यापक के गले मे फूल माला पहनाकर गुरु वन्दन किया और अध्यापकौ ने विद्यार्थियो को मैडल पहनाकर छात्र अभिनंदन किया और विद्यार्थियो ने अध्यापकौ के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि तथा परिषद के सदस्यौ द्वारा सम्मानित अतिथियौ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं परिषद के सदस्यौ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।श्रीमति प्रभा भास्कर ने भारत विकास परिषद द्वारा किए गए कार्यक्रम उनके स्कूल मे आयोजित करने पर धन्यावाद किया और आशा जताई कि परिषद आगे भी ऐसे आयोजन करती रहेगी।
परिषद के प्रधान सुभाष चौधुरी ने समारोह मे लगभग 75-80 उपस्थित सभी आदरणीय अतिथियो, अध्यापकौ, विद्यार्थियो,परिषद के सदस्यौ और स्कूल प्रबंधक का आभार व्यक्त किया। गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन प्रकल्प की प्रभारी श्रीमति नरेश ग्रोवर का सहयोग समारोह की सफलता के लिए शलागा योग रहा। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर छावनी परिषद एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज सेंटर द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत पखवाड़े में श्री आदित्य वाहिनी फ़िरोज़पुर ने पौधा रोपण कर स्वच्छ भारत पखवाड़े में दिया योगदान

Tue Oct 3 , 2023
फिरोजपुर छावनी परिषद एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज सेंटर द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत पखवाड़े में श्री आदित्य वाहिनी फ़िरोज़पुर ने पौधा रोपण कर स्वच्छ भारत पखवाड़े में दिया योगदान फिरोज़पुर 03 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= छावनी परिषद एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज सेंटर के द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत […]

You May Like

advertisement