नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य, जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती : अनिल

नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य, जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती : अनिल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
दूरभाष – 9416191877

हिसार : लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क विशाल नेत्र जांच एवम ऑपरेशन कैम्प निकटवर्तीय गांव मिरकां में स्थित विकास केंद्र में लगाया था।
कैम्प में आए 37 लोगो का आजाद नगर में स्थित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रणजीत बेनीवाल व उनकी अनुभवी व प्रशिक्षित टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया। इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सकों ने लोगों को जरूरत के अनुसार उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।
इस पर आने वाला खर्च लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।
संस्था के संस्थापक अनिल सिंगला मंगाली वाला, संस्था अध्यक्ष अनिल मिरकां ने कहा कि नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती और वह कार्य हमेशा सफल होता है, क्योंकि ऐसे कार्यो में परमपिता परमात्मा स्वयं विराजमान हो कर सभी कार्य सफल करते है। इसके अलावा उन्होंने कहा नेत्रदान इस समय की जरूरत है। हमें समाज में अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । नेत्रदान एक सरल प्रक्रिया है ।
संस्था के संस्थापक अनिल सिंगला मंगाली वाला, ने बताया कि आज गांव मिरकां, डाबड़ा,कैमरी, लाडवा, हरिकोट,व दाहिमा के 37 लोगों का ऑपरेशन किया गया।
इस अवसर पर लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने पूरी व्यवस्था को संभाला और आए हुए मरीजों का उचित निर्देशन किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

100 से अधिक ग्रामीण महिलाएं विरासत सांझी उत्सव का बनेंगी हिस्सा

Thu Oct 5 , 2023
100 से अधिक ग्रामीण महिलाएं विरासत सांझी उत्सव का बनेंगी हिस्सा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केन्द्र।सांझी के गीत गाकर मनाया जायेगा विरासत सांझी उत्सव।प्रथम पुरस्कार विजेता को मिलेगा 51 हजार रुपये का सांझी पुरस्कार। कुरुक्षेत्र: विरासत हेरिटेज विलेज जी.टी. […]

You May Like

advertisement