शिवशक्ति पीठ अमेरिका, कनखल,हरिद्वार अरुणाय इत्यादि के संस्थापक महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हरिश्चन्द्र पुरी द्वारा भण्डारा आयोजित।

शिवशक्ति पीठ अमेरिका, कनखल,हरिद्वार अरुणाय इत्यादि के संस्थापक महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हरिश्चन्द्र पुरी द्वारा भण्डारा आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र अरुणाय 22 मार्च :- श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हरिश्चन्द्र पुरी संस्थापक शिवशक्ति पीठ अमेरिका, कनखल ,हरिद्वार व अरुणाय द्वारा आज शिवशक्ति पीठ अरुणाय में स्वामी जी के मार्गदर्शन में विशाल भण्डारा आयोजित हुआ। अरुणाय पीठ के व्यवस्थापक स्वामी वेद पुरी व कृष्णा पुरी ने बताया कि स्वामी हरिश्चन्द्र पुरी जी का अधिकांश समय अमेरिका आश्रम में ही व्यतीत होता है पर जब भी स्वामी जी का प्रवास कुरुक्षेत्र अरुणाय में होता है तब स्वामी जी के मार्गदर्शन में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमे साधुसमाज, संत समाज के साथ नगर व आसपास के गणमान्यजनों द्वारा भी भण्डारे में शामिल होकर प्रशाद ग्रहण किया जाता है भण्डारे से पूर्व विद्वान ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा पूजा अनुष्ठान हवन का आयोजन हुआ फिर संत समाज का स्वागत तिलक पुष्प माला सम्पन्न हुई।
आज के आयोजन के मुख्य यजमान दिल्ली के प्रसिद्ध फाइनांस व्यापारी महेन्द्र सती भारद्वाज धर्मपत्नी मंजू सती पुत्री प्रिंयका सती रही।
इस अवसर पर संत महामंडल की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरि जी महाराज , राष्ट्रीय संत संत सुरक्षा परिषद संत प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष व लक्ष्मीनारायण मन्दिर दिल्ली की महन्त सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज , माँ बगलामुखी पीताम्बरा पीठ के महन्त भीम पुरी, माँ बनभौरी शक्ति पीठ धाम से वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, स्वामी अनूप गिरि, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाल एवं छात्रावास के अध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान, पण्डित विक्रांत शर्मा, पण्डित विनय चौबे, भूषण इत्यादि काफी संख्या संत व गणमान्यजन मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून बड़ी खबर: प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 6 से 11 वी तक कि फीस को लेकर आया ये आदेश।

Mon Mar 22 , 2021
देहरादून बड़ी खबर: प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 6 से 11 वी तक कि फीस को लेकर आया ये आदेश।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून- उत्तराखंड शासन से फीस को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है यहां शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए भौतिक रूप से खुल चुके […]

You May Like

advertisement