इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से दीपावली के मौके पर पीलीभीत बाईपास रोड़ स्थित ग्राम खजुरिया में दीपक, तेल- बाती,खील-खिलौने तथा लड्डुओं का किया वितरण

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से दीपावली के मौके पर पीलीभीत बाईपास रोड़ स्थित ग्राम खजुरिया में दीपक, तेल- बाती,खील-खिलौने तथा लड्डुओं का किया वितरण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस कि तरफ से दीपावली के पावन अवसर पर दीपक तेल बाती खीलें खिलोने तथा लड्डू का वितरण पीली भीत बाईपास रोड स्थित ग्राम खजुरिया में किया गया ।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वार बताया गया है कि बहुत ही हर्ष उल्लास का प्रतीक है दीपावली का त्यौहार । इस अवसर पर हर किसी समुदाय एवं वर्ग को यह त्यौहार मानना चाहिए ,लेकिन निम्न वर्ग को खुशियां देने हेतु इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ आज दीपक तेल बाती खीलें खिलौने लड्डू का वितरण किया गया । ताकि कोई भी वर्ग इस पावन त्यौहार की रोशनी से वंचित न रह सके। एवं छोटे बच्चों को भी मिठाई का वितरण किया गया । तथा इस उपलक्ष्य में बताया गया कि हमेशा ही मिट्टी के बने दियों का ही प्रयोग करना चाहिए । ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और बतावरण को भी सुरक्षित रख सकें । इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस हर साल दीवाली पर लगभग पिछले पांच बर्षों से सी बी गंज क्षेत्र में दिए तेल मिठाई बांटते आ रहे है । ताकि हर वर्ग में खुशियां तथा मिठास बांट सके तथा हर घर रोशन कर सकें । इस अवसर पर मनमोहन सिंह, भारती, श्रवण आदि उपस्थित रहे । तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉक्टर कविता ,ममता आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दीपावली के अवसर पर मीरगंज क्षेत्राधिकारी ने कस्बा व बस्तियों में गरीब व असहाय लोगों को मिष्ठान, प्रसाद,फल तथा मोमबत्ती किए वितरित

Sat Nov 11 , 2023
दीपावली के अवसर पर मीरगंज क्षेत्राधिकारी ने कस्बा व बस्तियों में गरीब व असहाय लोगों को मिष्ठान, प्रसाद,फल तथा मोमबत्ती किए वितरित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गतदिवस दीपावली त्योहार के शुभ अवसर पर डॉ0 दीपशिखा अहिबरन सिंह, क्षेत्राधिकारी मीरगंज महोदया एवं प्रभारी निरीक्षक मीरगंज मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us