पठार की वनस्पति का अध्ययन करने कुरुक्षेत्र से विद्यार्थी पचमढ़ी मध्य प्रदेश रवाना

पठार की वनस्पति का अध्ययन करने कुरुक्षेत्र से विद्यार्थी पचमढ़ी मध्य प्रदेश रवाना।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र, 15 नवम्बर : जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र रोहताश वर्मा व जिला परियोजना संयोजक संतोष शर्मा के कुशल नेतृत्व में बच्चे पठारीय वनस्पति का अध्ययन करने के लिए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से रवाना किए गए।
यूथ एंड इको क्लब कुरुक्षेत्र जिला संयोजक नरेश कुमार शर्मा ने कुरुक्षेत्र जिले के 6 पीएम श्री स्कूलों के 12 विद्यार्थियों व पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलढेरा से एस्कॉर्ट टीचर सतपाल को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से रवाना किया। नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि यूथ एंड इको क्लब के माध्यम से हमारे जिले से पहले भी बच्चे दार्जिलिंग, मनाली, पलवल, जैसलमेर जा चुके हैं। यह योजना शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार व हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही है। जिसका वित्त- पोषण हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। बच्चों के आने- जाने, रहने व खाने-पीने का सारा खर्च परिषद द्वारा वहन किया जा रहा है। इन कैंपों के माध्यम से बच्चों को अलग-अलग तरह के क्षेत्रो की प्राकृतिक वनस्पति व जलवायु को अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है और बच्चे बहुत कुछ सीख रहे हैं। 18 नवम्बर को जिले से दो बच्चे रहनोक चोटी जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 16500 फीट है उसको फतेह करने के लिए सिक्किम जाएंगे। यह कोर्स हिमालय माउंटेनिंग इंस्टिट्यूट दार्जिलिंग द्वारा करवाया जाएगा। इसके लिए बच्चों को एक महीने का माउंटेन एक्सपीडिशन का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस अवसर पर पीएम श्री स्कूल खंरीडवा से संदीप कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा व बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से रवाना होते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैनिक स्कूल के विद्यार्थी जयराम विद्यापीठ में पहुंचे, निदेशक एवं ट्रस्टियों ने किया स्वागत

Wed Nov 15 , 2023
सैनिक स्कूल के विद्यार्थी जयराम विद्यापीठ में पहुंचे, निदेशक एवं ट्रस्टियों ने किया स्वागत। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वैष्णो देवी गुफा एवं जयराम विद्यापीठ के मंदिरों के दर्शन किए। कुरुक्षेत्र, 15 नवम्बर : सैनिक स्कूल फतेहाबाद के करीब 140 विद्यार्थी कर्नल डी.वी. नेहरा के नेतृत्व […]

You May Like

advertisement