नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र के तत्वाधान मे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन 200 से ज्यादा खिलाडियों ने दिखाया दमख़म : रजत कुमार पांचाल ।

नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र के तत्वाधान मे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन 200 से ज्यादा खिलाडियों ने दिखाया दमख़म : रजत कुमार पांचाल ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

पिहोवा: 23, मार्च (संवाददाता विश्वास वर्मा ) नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र के तत्वावधान मे गूँज वेल्फेयर क्लब ने मिल्खा एथलेटिक अकादमी पिहोवा के सहयोग से शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति गीतों के साथ शहीदी दिवस मनाया और पिहोवा के डी ए वी कॉलेज के खेल परिसर मे ब्लॉक स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l ब्लॉक स्तर पर खेलों का शुभारंभ करते हुए शहीद भगत सिंह युवा संगठन पिहोवा के संस्थापक, सुरेश वर्मा ने नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कुमारी मीशा को बुका देकर स्वागत किया l इस अवसर पर कोच रजत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग मे बास्केटबॉल, वालीबॉल, रसा-कसी, शॉटपुट, 1600 m दौड़ व महिला वर्ग मे लोंग जम्प, 400 m दौड़ का आयोजन किया गया , जिसमें कुरुक्षेत्र जिला के लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिसा लिया
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र से डिस्ट्रिक्ट यूथ कॉर्डिनेटर कुमारी मिशा ने शिरकत की, उन्होंने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ओर खेल के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ,ओर सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया l
इसी अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रजत कुमार पांचाल ने बताया कि हमारी संस्था गूँज वेल्फेयर क्लब की ये इस वर्ष की पांचवी खेल प्रतियोगिता थी जिसमें 200 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया ,ओर संस्था लगातार पिहोवा मे खेलों को बढ़ावा दे रहे है l
मिल्खा एथलेटिक अकादमी पिहोवा के कोच ने परिणाम के बारे में बताते हुए, वालीबॉल प्रतियोगिता मे प्रथम ,पिहोवा द्वितीय भटमाजरा, तृतीय पिहोवा, टीम डी, बास्केटबॉल मे प्रथम सनढोली, द्वितीय असमानपुर, तृतीय बोधनी, रसा-कसी मे टीम डी मनप्रीत के नेतृत्व मे चैंपियन बनी, 1600 मीटर मे प्रथम लवप्रीत, द्वितीय अमन, तृतीय संदीप, शोटपुट मे प्रथम अंकित, द्वितीय मनप्रीत तृतीय मनीष, खो-खो मे टीम सी चैंपियन बनी, महिला वर्ग के 200 मीटर मे प्रथम गरिमा, द्वितीय बेबी, तृतीय महक, 100 मीटर मे प्रथम बेबी, द्वितीय आयुशी, तृतीय गंगा, रहीं सभी विजेताओं को पदअधिकारीयों ने बधाई दी l
इस अवसर पर प्रो मनोज कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी की अहम भूमिका रही l उन्होंने बताया कि डीएवी महाविद्यालय पिहोवा मे छात्र रजत कुमार ने अपने कुशल नेतृत्व में साथियों संग मिलकर पांचवी खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है ,जोकि एक सराहनीय प्रयास है।
प्रतियोगिता के दौरान गूँज वेल्फेयर क्लब के खेल सचिव अनिकेत, महिला आयोग सचिव आशा रानी, सचिन नेगी, मनीष, अनमोल, लवप्रीत, अंकित सैनी, विकास, गौरव, शिबू व अन्य सदस्य मौजूद थे।
सोलह सौ मीटर रेस की शुरुआत करवाते हुए नेहरू युवा केंद्र डिस्टिक यूथ कोऑर्डिनेटर कुमारी मीशाऔर शहीद भगत सिंह युवा संगठन के संस्थापक ,सुरेश वर्मा व गूंज वेलफेयर क्लब के प्रधान रजत पंचाल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दुखद, पांच दिन से आमरण अंशन पर बैठे संत की एम्स में मौत।

Tue Mar 23 , 2021
उत्तराखंड: दुखद,पांच दिन से आमरण अंशन पर बैठे संत की एम्स में मौत।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश।  गीता भवन स्वर्गाश्रम स्थित औषधि निर्माण शाला को सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट किए जाने के खिलाफ अनशन कर रहे संत आचार्य निराला की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। बीती शुक्रवार की रात उन्हें एम्स […]

You May Like

advertisement