बैगा बहुल गांव करका पहुंची मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से लोगों को मिल रहा फायदा

बिलासपुर, 30 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी आज कोटा ब्लॉक के विशेष पिछड़ी जाति बहुल ग्राम करका पहुंची। गाड़ी के पहुंचने पर परम्परागत नृत्य एवं महुए की फुलमाला से गाड़ी का स्वागत किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं केन्द्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक श्री बिश्वजीत दास भी विशेष रूप से शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हालांकि योजनाएं काफी दिनों से संचालित हो रही हैं, फिर भी कुछ लोग किन्हीं कारणों से लाभ उठाने से छूट गए हैं। विशेषकर ऐसे छूटे गए लोगों को टार्गेट कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए मोदी जी की गारण्टी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। करका की शिविर में आवास योजना के 80, पशुपालन के 1, स्वास्थ्य परीक्षण 120, उज्ज्वला योजना के 5, केवाईसी के 110 तथा अन्य लोग योजनाओं का लाभ लेने विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचे और आवेदन किए। शिविर में जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठा चुके कई हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किये। किसानों को धान बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। एनआएलएम योजना के अंतर्गत तीन महिला स्व सहायता समूहों को अनुदान राशि के चेक दिया गया। किसानों के केसीसी कार्ड भी बनाये गये। समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान किया गया। मनरेगा के अंतर्गत कई कार्यों की स्वीकृति आदेश भी सौंपा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एसडीएम अमित सिन्हां, उपाध्यक्ष श्री सुमंत जायसवाल, जपं सीईओ युवराज सिन्हां सहित बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी एवं आसपास से आये ग्रामीण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के सभी वर्गों में बेटियों ने लहराया परचम" 

Sat Dec 30 , 2023
“पी.एस.सी. पैटर्न में चैन कंवर, वरिष्ठ वर्ग में नैनी किरण बघेल एवं कनिष्ठ वर्ग में नीलम सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया मान” “लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक – विजय अग्रवाल जांजगीर:-  सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के तृतीय दिवस 25 दिसंबर को सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन […]

You May Like

advertisement