मांडी के संत बाबा गुरुविंदर सिंह ने व राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने शर्मा ब्रदर्स के श्री राधे – राधे भजन का नव वर्ष मे किया लोकार्पण

मांडी के संत बाबा गुरुविंदर सिंह ने व राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने शर्मा ब्रदर्स के श्री राधे – राधे भजन का नव वर्ष मे किया लोकार्पण।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

पिहोवा : आज पिहोवा के भजन गायक शर्मा ब्रदर्स को पिहोवा के मांडी मे हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह सूरमा एवं मांडी के संत बाबा गुरुविंदर सिंह महाराज के हाथों से सम्मान व् स्रोफा दिया गया और इसके साथ ही नव वर्ष के शुभ अवसर पर इनके नए भजन श्री राधे -राधे जय श्यामा – श्यामा भजन को अपने शुभ हाथो से रिलीज़ किया जो की मुख्य तोर पर गोकुल धाम , वृन्दावन धाम , मथुरा धाम और द्वारका मे फिल्माया गया है।
यह भजन हरियाणा की सुप्रसिद्ध कंपनी सोनोटेक से आ रही है और इसके साथ ही राज्य मंत्री संदीप सिंह सूरमा एवं संत बाबा गुरुविंदर सिंह महाराज ने इनके उज्जवल भविषय की कामना की और अपने शुभ आशीष वचन प्रदान किये। इस भजन मे विशेष तोर से भक्तों को राधे की सूंदर महिमा का गुणगान सुनने को मिलेगा एवं इस भजन मे श्री राधे जी की महिमा का सुन्दर शब्दों मे व्याख्या की गई है।
बता दे इससे पहले भी शर्मा ब्रदर्स द्वारा अबतक कई गीत गाये जा चुके है जिसमें नवरात्री पर – मैं जोगण तेरे नाम की , झण्डे झुल्दे गुफा ते लाल , कमली नाथ दी कमली ,आजा वे आजा मेरे जोगिया ,तेरा तांडव बड़ा कमाल , तूने शीश का करेयो दान (खाटूश्याम भजन ), मुझको सहारा तेरा श्यामा , हॉवे मस्त मलंग (शिव -भजन) इत्यादि भजनों के गुणगान किये जा चुके है। शर्मा ब्रदर्स के इस नये भजन से शहर वासियों मे ख़ुशी की लहर हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. राज नेहरू को मिला राष्ट्रीय कौशल आधारित प्रशिक्षण एवं अनुसंधान पुरस्कार

Sun Dec 31 , 2023
डॉ. राज नेहरू को मिला राष्ट्रीय कौशल आधारित प्रशिक्षण एवं अनुसंधान पुरस्कार। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ के चांसलर प्रियरंजन त्रिवेदी और नागालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमला अलोंग ने प्रदान किया सम्मान। पलवल : विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. […]

You May Like

advertisement