मृत राष्ट्रीय पक्षी का शव , पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, लोगों ने की बढ़ाई

नादेमउ कन्नौज

मृत राष्ट्रीय पक्षी का शव , पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, लोगों ने की बढ़ाई

कन्नौज नादेमउ कस्बे के मोहल्ला में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पड़े होने से हलचल मच गई l मृत पक्षी को देख लोगों की भीड़ लग गई l इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई l पुलिस द्वारा इसकी जांच की गई l पुलिस पहुंची और देखा कि राष्ट्रीय पक्षी का पार्थिव शरीर पड़ा है l उन्होंने मौके पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की l जब उसके बारे में कुछ जानकारी स्पष्ट ना हो पाई तो उन्होंने राष्ट्रीय पक्षी मोर का पार्थिव शरीर लाल कपड़े से लपेट कर पास में ही स्थित एक बगिया में अंतिम संस्कार किया l लोगों में एक अलग ही सद्भावना जागी l गांव के बहुत से लोग इकट्ठा होकर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की दाद देते हैं l यही नहीं नादेमउ चौकी पर तैनात सिपाही अनिल कुमार व सिपाही शेर सिंह ने जेसीबी मशीन बुलवाकर राष्ट्रीय पक्षी के पार्थिव शरीर पर फूल माला पहनाकर दफनाया गया l यहां तक की उन्होंने अपने खर्च से कन्याओं को कन्या भोज भी कराया l नादेमउ क्षेत्र में यह एक चर्चा का विषय बन चुका l इस मौके पर विनय दुबे, विकास प्रताप ,मनीष पंडित, मयंक बाबू ,मोनू बाबू ,निहाल ,मोंटी पांडे, बबलू मास्टर सहित आदि लोग मौजूद रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैंसर पीड़ित रामपाल के लिए फरिश्ता बनकर आई आयुष्मान योजना

Thu Mar 25 , 2021
कैंसर पीड़ित रामपाल के लिए फरिश्ता बनकर आई आयुष्मान योजना रामपाल को कुछ समय पहले घातक बीमारी कैंसर ने जकड़ लिया था। कैंसर का नाम सुनते ही परिवार डर गया और इलाज की चिंता सताने लगी इसी चिंता में पूरा परिवार डूबा हुआ था। कई बार तो रामपाल ने भी […]

You May Like

advertisement