सड़क हादसों पर नियंत्रण कानून में बदलाव करने की वजह से ड्राइवरों ने रामपुर रोड़ जाम करने की कोशिश की, लेकिन सीओ (नगर )द्वितीय अभिजीत कुमार की सतर्कता के चलते हाइवे जाम नहीं कर सके

सड़क हादसों पर नियंत्रण कानून में बदलाव करने की वजह से ड्राइवरों ने रामपुर रोड़ जाम करने की कोशिश की, लेकिन सीओ (नगर )द्वितीय अभिजीत कुमार की सतर्कता के चलते हाइवे जाम नहीं कर सके

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट ऐंड रन कानून में बदलाव किया गया है। नए कानून का विरोध कर रहे ट्रक चालकों ने सीबीगंज थाना क्षेत्र में तीन जगह हाइवे रोड़ का चक्का जाम करने की कोशिश की। लेकिन सीओ नगर द्वितीय अभिजीत कुमार व थाना पुलिस की सजगता के चलते ट्रक चालक जाम लगाने में कामयाब नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार,
केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट ऐंड रन कानून में बदलाव किया गया है।
कानून संशोधन के विरोध में शनिवार से ही ड्राइवरों ने यूपी में चक्का जाम करना शुरू कर दिया था। विरोध तेज होने की स्थिति में इसका सीधा असर रोड सप्लाई चेन पर होगा। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की सप्लाई बाधित होने की संभावना जताई जा रही है । तथा कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है । पेट्रोल-डीजल की सप्लाई भी रुक सकती है, जिससे लोकल ट्रांसपोर्ट और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही हैं। नए कानून के विरोध में ट्रक चालक जगह जगह जाम लगाकर अपना विरोध जाता रहे हैं. इसी क्रम में ट्रक चालकों द्वारा लगभग 10 बजे सीबीगंज स्थित पस्तौर मोड़ पर जाम लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने पहुंचकर ट्रक चालकों को समझा बुझाकर वहां से सभी को रवाना कर दिया । इसके बाद परसा खेड़ा स्थित एक फार्म हाउस के सामने भी जाम लगाने की कोशिश की गई। पुलिस की सतर्कता के चलते ट्रक चालक वहाँ भी कामयाब नहीं हो सके। तो सभी ट्रक चालक इकट्ठे होकर झुमका चौराहे पर 11 बजे जाम लगाने लगे। चौकी इंचार्ज परसा खेड़ा संदेश यादव को जैसे ही जाम लगने की जानकारी हुई उन्होंने पुलिस बल के साथ झुमका चौराहे पर पहुंचकर बड़ी ही सूझबूझ से ट्रक चालकों को समझा वुझाकर वहाँ से रवाना कर दिया। तथा थाना किला क्षेत्र में मिनी बाईपास से पहले रामपुर रोड़ पर कुछ ट्रक चालकों ने हाइवे जाम करने की कोशिश की , लेकिन सीओ नगर द्वितीय की सतर्कता की वजह से ट्रक ड्राइवर जाम नहीं लगा पाए तथा हाइवे जाम करने के मामले थाना पुलिस द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जिन्हें संबंधित न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति-हमारी पहचान‘‘ के अंतर्गत संजय कम्यूनिटी हाल में विधावार प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Tue Jan 2 , 2024
‘‘उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति-हमारी पहचान‘‘ के अंतर्गत संजय कम्यूनिटी हाल में विधावार प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बताया है कि ‘‘उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति-हमारी पहचान‘‘ संस्कृति उत्सव-2023 के अंतर्गत तहसील स्तर से एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, […]

You May Like

advertisement