महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला आयोजित

  जांजगीर-चांपा 02 मार्च 2024/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 अंतर्गत जिला स्तरीय गठित स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष श्रीमती तान्या अनुरागी पाण्डेय की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यशाला में श्रीमती अनिता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) के द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के संबंध में अपने स्तर पर जागरूकता फैलाने हेतु कहा गया। उक्त कार्यकम में श्रीमती कमलेश त्रिपाठी सहायक लोक अभियोजन अधिकारी नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) द्वारा महिलाओं को प्राप्त संवैधानिक अधिकार, भारतीय दण्ड संहिता एवं महिलाओं का कार्यस्थल लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
       कार्यशाला में जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष श्रीमती तान्या अनुरागी पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जिला स्तर पर गठित स्थानीय शिकायत समिति एवं आंतरिक शिकायत समिति के कार्यदायित्वों एवं समिति के द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये समस्त प्रतिभागियों के बीच परिचर्चा की गयी। जिला स्तरीय गठित स्थानीय शिकायत समिति की सदस्य श्रीमती रिशीकांता राठौर एवं श्रीमती नम्रता नामदेव के द्वारा गठित समिति के बारे में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को जागरूक करने हेतु कहा गया। स्वास्थ्य विभाग जिला जांजगीर-चांपा से उपस्थित डॉक्टर श्रीमती ममता जगत द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी यथाशीघ्र संबंधित समिति के संज्ञान में देने की बात कही गयी। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री एच. निशा खान केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों जिला परिवहन, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जांजगीर कुल 50 कार्यालयों से गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने सुशासित ग्राम अभियान की कनई से की शुरूआत

Sat Mar 2 , 2024
कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, नवीनीकृत राशन कार्ड किया प्रदाय ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियों को घर पहुंच मिलेगा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जांजगीर-चांपा 02 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 01 मार्च से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत […]

You May Like

Breaking News

advertisement