महाशिवरात्रि के उपलक्ष में प्राचीन श्री शिवालय मंदिर फिरोजपुर की ओर से विशाल शोभा यात्रा बड़े हर्षोउल्लास से निकाली गई

फिरोजपुर 05 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

प्राचीन श्री शिवालय मंदिर जीरा गेट फिरोजपुर शहर की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में 18 फरवरी से शुरू किया गया सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से महामृत्युंजय महायज्ञ एवं ओम नमः शिवाय के एक करोड़ जाप संपूर्ण किए गए। इसके उपलक्ष्य में सोमवार की शाम प्राचीन शिवालय मंदिर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में आशीर्वाद देने के लिए संत परमहंस स्वामी महंत बबला दास जी, रामतीरथ, अमृतसर, महामंडलेश्वर स्वामी जसदेवानंद जी आलमगीर लुधियाना, स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी अध्यक्ष ब्रहऋषि शिक्षण संस्थान विराटनगर पंचकूला हरियाणा, स्वामी श्री श्यामानंद जी श्री कृष्ण प्रणामी सनातन धर्म चंडीगढ़, स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी वृंदावन, विशेष तौर पर अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। शोभा यात्रा के बाद इन्हीं संतों द्वारा मंदिर में 108 फीट ऊंचा ध्वजारोहण भी किया गया। महाशिवरात्रि के पावन पवित्र उपलक्ष में शोभायात्रा फिरोजपुर निवासियों के सहयोग से प्राचीन श्री शिवालय मंदिर से शुरू होकर मक्खू गेट-हीरा मंडी- आर्य समाज चौक-मेंन बाजार- दिल्ली गेट -मोरी गेट- टाहली मोहल्ला -छता बाजार- जीरा गेट से होते हुए वापस प्राचीन श्री शिवालय मंदिर में विश्राम किया। शोभायात्रा में बाजार में तरह-तरह के पकवानों के लंगर लगाएंगे और बाजार की दुकानदारों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और आतिशबाजी चलाई गई। इस दौरान प्राचीन शिवालय मंदिर के पुजारी पंडित कर्ण त्रिपाठी, धर्मपाल बंसल, डॉ संजय शर्मा ,नरेश गोयल, हरीश गोयल, विशाल गुप्ता, पृथ्वी पुगल, एसके बता एडवोकेट, सुरजीत पासी, वरिंदर चावला,निर्मलजीत अरोड़ा, दविंदर बजाज, सूरज मेहता, कैलाश शर्मा, गौरी मेहता, हरीश पाठक इत्यादि बड़ी संख्या में भोलेनाथ के भक्त उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मयंक फाउंडेशन द्वारा ‘ विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी’ थीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित

Tue Mar 5 , 2024
फिरोजपुर ज़िले के 23 विज्ञान शिक्षकों को ‘ एंबेसडर ऑफ साइंस ‘ के अवार्ड से किया सम्मानित। फ़िरोज़पुर 05 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. जतिंदर कौर अरोड़ा, संयुक्त निदेशक डॉ केएस बाठ व प्रोजैक्ट वैज्ञानिक डॉ. […]

You May Like

Breaking News

advertisement