ट्रैफिक पुलिस द्वारा वीवीआईपी के बरेली भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वाहनों का किया डायवर्जन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वीवीआईपी के जनपद बरेली भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निम्नलिखित स्थानों पर वाहनों का डायवर्जन समय 12:00 बजे से कार्यक्रमक समाप्ति तक रहेगा । लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुये दिल्ली को जा सकेगें तथा दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से जा सकेगें । बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुये जा सकेगें । नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुये शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टीज तिराहा से बड़ा वाईपास, मिलक रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़, होकर आ व जा सकेंगे। रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से, बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगे। परसाखेड़ा औधोगिक क्षेत्र का भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा वाईपास पर श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहनों ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होगें ।
बिल्वा पुल – नैनीताल की ओर से आने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेंगे तथा नैनीताल से आगरा की ओर वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। डायवर्जन हेतु थाना इ0नगर द्वारा पुलिस बल लगाया जाये। विलयधाम- पीलीभीत की ओर से बदायू एवं आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे । डायवर्जन हेतु थाना इ० नगर द्वारा पुलिस बल लगाया जाये।जीरो प्वाइण्ट इन्वर्टीज तिराहा – लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें। डायवर्जन हेतु थाना बिथरी चैनपुर द्वारा पुलिस बल लगाया जाये। इज्जतनगर स्टेशन तिराहा कोई भी भारी वाहन डेलापीर तिराहा की तरफ नही आने दिया जाये। मिनी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। डायवर्जन हेतु थाना इ0नगर द्वारा पुलिस बल लगाया जाये। रामगंगा तिराहा – बदायूँ की ओर से आने वाला कोई भी वाहन सुभाषनगर रोड पर नही आने दिया जाये, रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। डायवर्जन हेतु थाना सुभाषनगर द्वारा पुलिस बल लगाया जाये। बुखारा मोड़ तिराहा – बुखारा मोड से भारी वाहन लालफाटक की तरफ जाने नहीं दिया जायेगा डायवर्जन हेतु थाना कैण्ट द्वारा पुलिस बल लगाया जाये। मिनीबाईपास से कोई भी भारी वाहन चौपला की ओर नही आने दिया जाये। डायवर्जन हेतु थाना किला द्वारा पुलिस बल लगाया जाये। विलयधाम से कोई भी भारी वाहन बैरियर – 02 की ओर नही आने दिया जाये। नवदिया झाला – से कोई भी भारी वाहन डोहरा मोड़ की ओर न आने दिया जाये। डायवर्जन हेतु थाना सी०वी०गंज द्वारा पुलिस बल लगाया जाये।बैरियर-02 से कोई भी भारी वाहन डेलापीर की ओर नही आने दिया जाये । 100 फुटा पूर्वी से कोई भी भारी वाहन 100 फुटा पश्चिमी की ओर नहीं आने दिया जायेगा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्राफ की दुकान बन्द कर घर लौट रहे सुनार को तीन बाईक सबार लुटेरो ने बाईक में मारी टक्कर , तमंचा तान कर बैग छीन कर हुए फरार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Wed Mar 13 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक सुनार की मोटरसाइकिल को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर गिरा दिया, बाद में हमलावरो ने डंडे से हमला कर दिया और तमंचा तानकर सुनार से उसका बैग छीन लिया। बैग में मोबाइल दुकान की […]

You May Like

Breaking News

advertisement