राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का द्वितीय दिवस संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का दूसरा दिन प्रातः जागरण के साथ प्रारंभ हुआ l सभी स्वयंसेवी छात्राएं नियत समय पर सोकर उठी तथा अपने दैनिक कार्यों से निवृत होकर प्रातः प्रार्थना तथा व्यायाम किया तत्पश्चात सभी ने मिलकर जलपान किया इसके बाद सभी स्वयंसेवी छात्राएं अपनी कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के साथ अभिग्रहित बस्ती के लोगों को जागरूक करने के लिए निकल पड़ी l आज का विषय सड़क सुरक्षा जागरूकता पर था ,सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने अपने हाथ में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्ले कार्ड ले रखे थे और जोर-जोर से नारे के माध्यम से लोगों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया तथा यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी दी l विशाल रैली निकालने के पश्चात सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम में पहुंचकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की पूर्व छात्र रेनू जोकि ताइक्वांडो की प्रशिक्षक है और ब्लैक बेल्ट प्रथम किए हुए हैं ने ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया रेनू ने सभी बच्चियों को आत्मरक्षा से संबंधित गुर सिखाए, किसी भी आपातकाल स्थिति में अपने आप को किस प्रकार से बचाया जा सकता है यह ताइक्वांडो के माध्यम से छात्राओं को सिखाया जा रहा है जो शिविर के दौरान प्रतिदिन ही सिखाया जाएगा l
स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मध्यान भोजन के पश्चात द्वितीय सत्र में आज के स्थलीय निरीक्षण पर उपस्थित मंडलीय उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र कुमार द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया तथा सभी स्वयंसेवी छात्राओं को जीवन मूल्यों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सेवा को अपने जीवन का एक अंग बनाने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने बताया की सेवा दो प्रकार से की जाती है एक धनराशि लेकर जो नौकरी करते हैं वह और एक दूसरी जो हम निस्वार्थ भाव से बिना किसी शुल्क के सेवा करते हैं तो हमें अपने समाज से जो भी प्राप्त किया है उसे हमें निस्वार्थ भाव से लौटना बहुत जरूरी होता है जिसके लिए हमें अपने अंदर एक सेवा भाव का लाना नितांत आवश्यक है सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने उनकी बातों को बहुत गौर से सुना और आज उन्होंने अपने जीवन के कई छोटे-बड़े अनुभवों को भी स्वयंसेवी छात्राओं के साथ साझा किया और सभी को शुभकामनाएं दी कि आगे चलकर इस शिविर में सीखी हुई बातें कहीं ना कहीं उनके जीवन को उपयोगी अवश्य बनाएंगे इसके पश्चात आज के वक्तl राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद, द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को जीवन में खेल का महत्व तथा अनुशासन विषय पर गहन जानकारी प्रदान की l द्वितीय सत्र का समापन लक्ष्य गीत के साथ किया गया l सायं काल में सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी परियोजना का कार्य संपन्न किया तथा छात्राओं को आपदा प्रबंधन पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम काजल ,द्वितीय देवकी, तृतीय अंशिका एवं अनामिका को समापन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा इसके पश्चात खो खो खेल कर अपनी थकान को मिटाया l
शिविर में उपस्थित स्वयं सेवी छात्राओं को पांच टोलियां में जिसमें अनुशासन समिति ,भोजन समिती, सांस्कृतिक समिति, परियोजना समिति, स्वच्छता समिति आदि के आदि में विभाजित किया गया है और सभी छात्राएं अपने कार्य को बहुत ही कुशलता के साथ अनुशासित होकर संपादित कर रही हैं l रात्रि भोजन के पश्चात सोने से पूर्व स्वयंसेवी छात्राएं समापन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास भी करती हैं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: गाय को गोमाता मान पालन करें अनेकों लाभ उठाएं-विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

Thu Mar 14 , 2024
अयोध्या: गाय को गोमाता मान पालन करें अनेकों लाभ उठाएं-विधायक वेद प्रकाश गुप्तामनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्यापूरा बाजार ग्राम राजेपुर में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अस्थाई गोशाला का लोकार्पण किया इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पौराणिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement