दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन डॉ मधु गुप्ता की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज के इस बढ़ते हुए प्रदूषण से हमारा लगभग आधे से ज्यादा पर्यावरण बुरी तरह से प्रदूषित हो चुका है जो कि अस्थमा तथा कर्क रोग जैसी घातक बीमारियों को जन्म दे रहा है जिससे ज्यादातर जनहानि हो रही है एवं दूषित पर्यावरण में सांस लेना दुश्वार हो गया है अतः हमें पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु ज्यादातर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सके एवं आज ही से हम प्लास्टिक के बने सामान को बहिष्कृत करते हैं तथा जूट एवं कपास के बने थैला एवं अन्य सामान का प्रयोग करेंगे पृथ्वी को दूषित होने से बचाना एक मुहीम है जो कि हमें आम जनमानस तक पहुंचना है ताकि हम अपने पृथ्वी को दूषित होने से बचा सके इस मौके पर स्कूल में मीना खान शिक्षिका द्वारा छोटे छोटे बच्चों की मदद से पृथ्वी बचाओ के ऊपर नाटक मंचन करके जागरूकता संदेश दिए गए एवम अन्य प्रतियोगिताएं भी करवाई ताकि आम जनमानस को जागरूक किया जा सके एवं दीपेश महिमा गंगवार मानसी आदि बच्चों को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से पुरुस्कृत भी किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा। तथा रास्ते से कागज को उठाकर उससे लिफाफे बनाकर आस पास के दुकानदारों को दिए गए। तथा उन्हे भी बताया गया की हमें अपने आस- पास पड़े कूड़ा करकट को इकठ्ठा करके फेंकना नही चाहिए, बल्कि उसको प्रयोग करके कुछ न कुछ ऐसा बनाना चाहिए । जो हमारे उपयोग में आ सके क्योंकि अगर ये कूड़ा करकट फैला पड़ा रहेगा ,तो वातावरण को दूषित ही करेगा , इसलिए हमें कूड़ा न फेक्कर उसे उपयोग में लेना चाहिए । तथा इस अवसर पर डॉक्टर मधु गुप्ता, हिरदेश कुमार, सरवन कुमार, वंदना चौहान तथा सरस्वती, मनु ,रजनी द्वारा पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने हेतु मुहिम में शपथ ग्रहण की गई । तथा अन्य मरीजों द्वारा भी शपथ ग्रहण कराई गई । तथा इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, अनीता, कमलेश वैश्य ,अनीता ,वैशाली, रीना, अंजू आदि का विशेष सहयोग रहा ।