ज्येष्ठ के महीने में व्यापारियों, समाजसेवियों और राजनीतिक लोगों ने शरबत का कराया वितरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी ,ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगलवार पर आज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में व्यापारियों, समाजसेवियों और राजनीतिक व्यक्तियों ने कस्बा वासियों और राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। इससे पहले सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ किया। उसके बाद हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने राहगीरों को शरबत वितरण कराया। जानकारी के अनुसार आज ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार और भीषण गर्मी को देखते हुए आज लोधी नगर स्टेशन रोड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, सौरभ पाठक, आकाश गंगवार, बलटू चौधरी, मेहंदी हसन आदि लोगों ने राहगीरों को शरबत वितरण कराया। इसी तरह इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने कस्बे में जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास प्रकाशी लाला के शिव मंदिर के सामने कस्बा वासियों और राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। इस दौरान शरबत वितरण कार्यक्रम डॉ मनोज शर्मा, महेंद्र सिंह, हर्ष अनुज गंगवार, हरीश गंगवार, हर्ष सोमवंशी, कौशल पंडित, नीरज राजपूत, अंकित सिंह, शशांक गुप्ता, कमल गुप्ता आदि लोगों ने विशेष सहयोग कर कस्बा वासी और राहगीरों को शरबत वितरण कराया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहले बड़े मंगल को मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Wed May 29 , 2024
श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में हुआ खिचड़ी वितरण दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा,साथ ही जगह जगह शर्बत भी वितरण किया गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement